Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

रायबरेली में घूमने के लिए बेहतरीन ये जगह, छुट्टियां बिताने निकल जाएं; नजारा देख दिल होगा बाग-बाग – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Raebareli picnic spots: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटा हुए रायबरेली जनपद में भी कई पर्यटक स्थल हैं. जहां आप अपनी फैमली के साथ आकर घूमने का मजा ले सकते हैं. यहां की सुंदरता आने पर आपका मन मोह लेगी.

LOCAL 18

रायबरेली का महेश विलास जरूर देखिए, क्योंकि इसकी सुंदरता के दीवाने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक सितारे हैं. इसकी सुंदरता देख आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे, यह पुरातन काल और प्राचीन संस्कृति का बेजोड़ नमूना है. यहां आने पर आपको प्राचीन भारतीय संस्कृति की एक सुंदर झलक देखने को मिलेगी. साथ ही परिवार के साथ घूमने के लिए बिना किसी खर्चे का सबसे सुंदर स्थान है. आपको बता दें कि यहां पर प्राचीन काल के राजवाड़े से जुड़ी एक अद्भुत महल का नजारा देखने को मिलेगा. इसके हरे भरे लान और फव्वारे इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.

LOCAL 18

रायबरेली में एक पक्षी विहार भी है, जो समसपुर पक्षी विहार के नाम से जाना जाता है. जहां पर सर्दियों के मौसम में यहां की सुंदरता को चार चांद लग जाते हैं. इसी वजह से भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान ,श्रीलंका, बांग्लादेश व अफगानिस्तान समेत कई अन्य देशों के हजारों पक्षी अपना समय बिताने के लिए यहां पर आते हैं. विदेशी पक्षियों में मार्श हैरियर पेलिकिन ,मार्श ग्रेलेग गूज के साथ ही अन्य विदेशी पक्षी यहां पर आते हैं. पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.

LOCAL 18

रायबरेली जनपद में स्थित इंदिरा गांधी वानस्पतिक उद्यान वैसे तो अपनी कई खूबियों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां पर आपको घूमने के साथ वानस्पतिक जानकारी भी मिलेगी. जैसा कि इसके नाम से ही आभास हो जाता है कि यह एक वानस्पतिक उद्यान भी है. जिसमें विभिन्न प्रकार की औषधियों के पौधे आपको देखने को मिलेंगे. जिससे आप अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यह बच्चों के लिए एक बहुत ही सुंदर स्थान है. जहां पर बच्चे अपने माता-पिता के साथ पार्क की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं.

LOCAL 18

रायबरेली जिले में गंगा नदी के किनारे बसा डलमऊ नगर अपने आप में एक रमणीय स्थल के रूप में जाना जाता है. जिसे तीर्थ नगरी के रूप में भी एक नई पहचान मिली है. डलमऊ नगरी भी अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. यहां पर राजा डल का किला , बारा मठ ,महेश गिरि मठ सहित कई ऐसे सुंदर स्थान हैं, जो आपका मन मोह लेंगे. सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए यह बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पर ब्रिटिश हुकूमत के समय डलमऊ बहुत बड़ा बाजार हुआ करता था. जहां पर अलग-अलग प्रकार की 84 बाजार लगती थी और बड़ी दूर से लोग यहां पर खरीदारी करने एवं अपना सामान बेचने आया करते थे. यही कारण है कि नगर में बसे एक मोहल्ले का नाम 84 मोहल्ला के नाम से जाना जाता है.

LOCAL 18

रायबरेली जिले में स्थित बेहटा पुल रायबरेली की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पर आपको हरी भरी सुंदर घास के मैदान के साथ ही प्राकृतिक सुंदरता एक मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा. यह ब्रिज जिले के पर्यटक स्थल में से एक है. यहां पर रायबरेली सहित कई अन्य शहरों के लोग भी इसकी सुंदरता देखने के लिए आते हैं. सर्दियों के सीजन में यहां का नजारा कुछ अलग ही रहता है, जो पर्यटकों को खूब भाता है.

LOCAL 18

रायबरेली शहर के किनारे अहिया रायपुर गांव स्थित रेवती राम का तालाब एक ऐतिहासिक धरोहर में शामिल है ऐसा कहा जाता है कि लखनऊ के नवाबनवाब शुजाउद्दौला के मुख्तार ने बनवाया था. यहां राजपरिवार की महिलाएं घूमने आती थीं. उनके नहाने के लिए महिला स्नान घर बना है. तालाब में 6 गहरे कुएं हैं, इस कारण कभी भी इस तालाब का पानी नहीं सूखता है. यहां पर भी आप परिवार के साथ पहुंचकर इसकी सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं

LOCAL 18

रायबरेली शहर के कलेक्ट्रेट के सामने बना गुरु गोविंद सिंह पर्यवरणीय उद्यान पार्क लोगों को परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है यहां पर सुंदर फव्वारा लगा हुआ है साथ ही इसके चारों ओर टहलने के लिए खूबसूरत पाथवे का निर्माण किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रायबरेली में घूमने के लिए बेहतरीन ये जगह, नजारा देख दिल होगा बाग-बाग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-beautiful-tourist-places-of-raebareli-to-spend-holidays-with-family-local18-9681371.html

Hot this week

Topics

नवरात्रि: शक्ति से जुड़ने का पावन उत्सव | – News in Hindi

एक शिशु माँ को जानने और समझने का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img