Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Vastu Tips for kitchen । वास्तु टिप्स किचन में बर्तन, झाड़ू, सिलेंडर, बोतलें उल्टी रखने से बचें


Last Updated:

Vastu Tips for kitchen: किचन घर की पॉजिटिव एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यहां बर्तन, झाड़ू, चाकू, सिलेंडर या पानी की बोतलें उल्टी रखना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में कलह, पैसों की तंगी और नेगेटिविटी बढ़ सकती है. इसलिए किचन को हमेशा साफ-सुथरा रखें और चीजों को सही ढंग से रखना ही शुभ फल देता है.

Vastu Tips: किचन में भूलकर भी उल्टा न रखें ये सामान, वरना घर की खुशियां...किचन में भूलकर भी उल्टा न रखें ये सामान

Vastu Tips for kitchen: घर का किचन सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं होता बल्कि ये घर की पॉजिटिव एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स माना जाता है. कहते हैं जैसा खाना हम खाते हैं वैसी ही हमारी सोच और सेहत बनती है. अगर किचन में नेगेटिविटी आ जाए तो इसका असर सीधा परिवार की हेल्थ, रिश्तों की मिठास और घर की खुशियों पर पड़ता है. अक्सर हम किचन को साफ रखने और चीजों को सही से रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार जाने-अनजाने में ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिनका असर हमारे पूरे जीवन पर पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कुछ चीजें अगर उल्टी रख दी जाएं तो यह घर के लिए अशुभ साबित हो सकती हैं. छोटी सी लापरवाही से सुख-समृद्धि रुक सकती है और परिवार में अनचाही परेशानियां आने लगती हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे किचन में कौन सी चीजें कभी भी उल्टी नहीं रखनी चाहिए और ऐसा करने से क्या नुकसान हो सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

किचन की प्लेट और बर्तन उल्टे न रखें
किचन में अक्सर जल्दीबाजी या सफाई के चक्कर में लोग थाली, कटोरी और गिलास उल्टा करके रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये आदत घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ाती है. माना जाता है कि खाने-पीने के बर्तन उल्टे रखने से घर में तंगी का माहौल बनता है और आर्थिक प्रगति में बाधा आती है. कोशिश करें कि प्लेट और कटोरी हमेशा सीधी रखी जाएं और अगर धोकर सुखा रहे हैं तो भी इन्हें उल्टा करके न छोड़ें.

गैस सिलेंडर और गैस स्टोव
कई बार लोग गैस सिलेंडर को आधा इस्तेमाल करने के बाद उसे उल्टा करके रख देते हैं ताकि गैस जल्दी खत्म हो. लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना ठीक नहीं है. गैस को उल्टा रखना घर में कलह और तनाव को बढ़ाता है. इसी तरह गैस स्टोव को भी कभी उल्टा न करें. इससे घर की शांति भंग होती है और किचन में नकारात्मकता बनी रहती है.

झाड़ू को कभी उल्टा न रखें
झाड़ू को घर में लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है. किचन में अगर झाड़ू उल्टा रख दी जाए तो यह घर की बरकत को कम कर देता है. कहते हैं कि इससे घर में कभी पैसों की किल्लत खत्म नहीं होती और अनचाहे खर्चे बढ़ने लगते हैं. इसलिए झाड़ू को हमेशा सीधा करके रखें और ध्यान रखें कि वह किसी के पैर से न लगे.

चाकू और कैंची
किचन में चाकू और कैंची का इस्तेमाल रोज होता है लेकिन इन्हें हमेशा सही तरीके से रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार चाकू और कैंची उल्टी रखी जाए तो यह घर में बहस और झगड़े का कारण बन सकती है. परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ने लगते हैं. इसलिए इनको इस्तेमाल करने के बाद साफ करके सही ढंग से रखना बहुत जरूरी है.

पानी से भरी बोतलें
किचन या फ्रिज में पानी की बोतलें अगर उलटी रख दी जाएं तो इससे घर की पॉजिटिविटी कम होती है. ऐसा करने से रिश्तों में मिठास घट सकती है और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. बोतल हमेशा सीधी रखें ताकि उसमें भरा पानी सही एनर्जी लेकर आए.

किचन में उल्टा सामान रखने के नुकसान

  • 1. परिवार के सदस्यों में अनबन और कलह की स्थिति बन सकती है.
  • 2. घर में पैसों की तंगी या बरकत की कमी महसूस होने लगती है.
  • 3. हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स बार-बार परेशान कर सकती हैं.
  • 4. मेहनत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती.
  • 5. घर का माहौल नेगेटिव हो जाता है और खुशियां कम होने लगती हैं.

पॉजिटिव एनर्जी के लिए क्या करें

  • किचन को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें.
  • खाने-पीने के बर्तन सीधा और सुखा कर ही रखें.
  • झाड़ू और सफाई से जुड़े सामान को छुपाकर रखें.
  • गैस सिलेंडर और स्टोव को सही जगह पर सही तरीके से रखें.
  • सुबह और शाम किचन में दीया जलाना भी शुभ माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन घर का दिल माना जाता है और यहां अगर सकारात्मक माहौल बना रहे तो पूरे घर में खुशियां और शांति बनी रहती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि और तरक्की बनी रहे तो कभी भी किचन में बर्तन, झाड़ू, चाकू, सिलेंडर या बोतलें उल्टी न रखें. यह साधारण सी सावधानी आपके घर में पॉजिटिविटी बनाए रखेगी और रिश्तों में प्यार व जीवन में तरक्की लाएगी.

homeastro

Vastu Tips: किचन में भूलकर भी उल्टा न रखें ये सामान, वरना घर की खुशियां…

Hot this week

Aniruddhacharya viral video। अनिरुद्धाचार्य के जवाब से छिड़ी वहस

Last Updated:September 30, 2025, 17:04 ISTAniruddhacharya Shocks: यह...

Sharadiya Navratri main kitani kanyaon ka pujan kiya jata hain Navratri me kanya pujan ka importance  – Himachal Pradesh News

Last Updated:September 30, 2025, 16:51 ISTHaridwar News: नवरात्रि...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img