Last Updated:
Dussehra Remedies: दशहरा सिर्फ एक धार्मिक त्योहार ही नहीं बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा देने का अवसर भी है. रावण दहन के बाद बची हुई राख को बेकार समझकर छोड़ने के बजाय अगर इन सरल उपायों को अपनाया जाए तो जीवन में खुशहाली, सफलता और तरक्की मिल सकती है. इन उपायों का संबंध आस्था और विश्वास से है, इसलिए इन्हें करते समय श्रद्धा और साफ नीयत का होना जरूरी है.
Dussehra Remedies: दशहरा या विजयदशमी हर साल पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है. इस दिन लोग रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाते हैं. परंपरा के अनुसार, रावण दहन के बाद बची हुई राख को सिर्फ कचरा मानकर फेंक देना सही नहीं माना जाता. प्राचीन मान्यताओं में इसका विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि इस राख से कुछ खास उपाय करने पर जीवन में सुख-समृद्धि आती है, धन लाभ के मौके बढ़ते हैं और शत्रुओं पर विजय मिलती है. आइए जानते हैं कि दशहरा 2025 पर रावण दहन के बाद बची हुई राख से कौन से चार उपाय करने से किस्मत चमक सकती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
हर साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 2 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर को हराकर देवताओं को विजय दिलाई थी. यही कारण है कि इस दिन को असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की प्रतीक तिथि माना जाता है. रावण दहन के बाद पुतले की बची हुई राख को लोग घर ले जाकर अलग-अलग उपाय करते हैं, ताकि उनके जीवन में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
रावण दहन के बाद करने योग्य 4 उपाय
1. नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा
अगर आपके घर में नकारात्मक माहौल बना रहता है, तो दशहरा की रात रावण दहन की राख को लाल कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर रख दें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सकारात्मकता का प्रवेश होता है. इसे शुभ शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
2. शत्रुओं पर विजय
कहावत है कि रावण की राख में शक्ति छिपी होती है. यदि कोई व्यक्ति इस राख का थोड़ा सा भाग अपने सिर पर लगाता है, तो उसे शत्रुओं पर जीत मिलने लगती है. यह उपाय पुराने समय से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है.
3. आर्थिक तंगी से छुटकारा
जिन लोगों की जिंदगी में पैसों की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही हों, उनके लिए यह उपाय लाभकारी माना जाता है. रावण दहन के बाद बची हुई लकड़ियों को घर की तिजोरी में रख दें. इससे धन की वृद्धि होती है और आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं.
4. बुरी नजर से बचाव
कभी-कभी जीवन में तरक्की रुक जाती है या अचानक परेशानियाँ बढ़ जाती हैं, जिसका कारण बुरी नजर हो सकती है. ऐसे में दशहरा की रात रावण की राख को अपने हाथों में लेकर पूरे शरीर के चारों ओर घुमाएं और फिर इसे बाहर फेंक दें. ऐसा करने से नकारात्मक असर और बुरी नजर दोनों दूर हो जाते हैं.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें