Last Updated:
H3N2 Influenza Virus: H3N2 वायरस एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा A वायरस है, जो तेज बुखार, खांसी, बदन दर्द और थकावट जैसे लक्षणों के साथ सामने आता है. यह वायरस तेजी से फैल सकता है. कमजोर इम्यूनिटी वालों पर यह जल्दी अटैक करता है.
H3N2 Virus Treatment and Prevention: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में इस वक्त H3N2 वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में खराश और बुखार से परेशान हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो बदलते मौसम में लोगों को बीमार कर रहा है. मौसम बदलने पर ऐसे वायरस ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. H3N2 वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है. H3N2 वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है, इसलिए समय पर बचाव करना जरूरी है.
डॉक्टर ने बताया कि H3N2 वायरस के लिए कोई विशेष एंटीवायरल दवा नहीं है, लेकिन डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई सामान्य फ्लू की दवाएं और लक्षणों के अनुसार इलाज से राहत मिलती है. पैरासिटामोल बुखार और दर्द के लिए दी जाती है. एंटीहिस्टामाइन दवाएं खांसी और नाक बहने के लिए दी जाती हैं. इससे रिकवर होने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और पर्याप्त आराम करना. अगर आप इसकी चपेट में आ जाएं, तो डॉक्टर से मिलकर ट्रीटमेंट करें और अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें.
डॉक्टर बंसल की मानें तो इस वायरस से बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है. इससे बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोएं, भीड़-भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनें, छींकते और खांसते समय मुंह ढकें, अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार लें और डॉक्टर की सलाह लेकर फ्लू वैक्सीन लगवाएं. अगर बुखार 3 दिन से ज्यादा बना रहे, सांस लेने में परेशानी हो, ऑक्सीजन लेवल गिरने लगे या कमजोरी इतनी हो कि उठने में भी कठिनाई हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह संक्रमण गंभीर हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-h3n2-virus-doctor-explains-symptoms-treatment-and-prevention-tips-delhi-ncr-flu-cases-ws-e-9683386.html