Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

aaj ka panchang 1 october 2025 | navratri day 10 maha navami maa siddhidatri puja muhurat ashubh samay | आज का पंचांग, 1 अक्टूबर 2025


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 1 October 2025: आज शारदीय नवरात्रि का दसवां दिन और महानवमी है. महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं, हवन होता है और कन्या पूजा की जाती है. इसके साथ ही आज बुधवार व्रत और गणेश पूजा भी है. पंचांग के अनुसार, आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, बालव करण, अतिगण्ड योग, उत्तर का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है. रवि योग सुबह 08:06 ए एम से पूर्ण रात्रि तक है. मां दुर्गा का नौवां स्वरूप मां सिद्धिदात्री हैं, जो अपनी 4 भुजाओं में चक्र, गदा, शंख और कमल पुष्प धारण करती हैं और लाल वस्त्र पहनती हैं. जो मां सिद्धिदात्री की पूजा करता है, उसे 8 सिद्धियों की प्राप्ति होती है. उसके रोग, दोष मिटते हैं और जीवन के अंत में मोक्ष मिलता है. आज अक्षत्, फूल, फल, गंध, कुमकुम, धूप, दीप, नैवेद्य आदि से देवी की पूजा करें. उनको कमल का फूल चढ़ाएं और तिल का भोग लगाएं. इस दौरान ओम देवी सिद्धिदात्र्यै नमः मंत्र का उच्चारण करें. फिर आरती करें. उसके बाद नवरात्रि हवन और कन्या पूजा करें. मां दुर्गा की कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
महानवमी के साथ बुधवार व्रत और गणेश पूजा है. गणेश जी की पूजा अक्षत्, लाल फूल, हल्दी, दूर्वा, चंदन, धूप, दीप आदि से करें और मोदक, लड्डू ​आदि का भोग लगाएं. फिर बुधवार व्रत कथा सुनें और आरती करें. आज हरे वस्त्र, हरे फल, हरी सब्जियों, हरा चारा, कांसे के बर्तन आदि का दान दें. इससे कुंडली का बुध दोष दूर होगा. इसको दूर करने के लिए आप बुध के बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. बुध के शुभ प्रभाव से बुद्धि, तर्कशक्ति, बिजनेस आदि में बढ़ोत्तरी होती है. दैनिक पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 1 अक्टूबर 2025

आज की तिथि- नवमी – 07:01 पी एम तक, उसके बाद दशमी
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा – 08:06 ए एम तक, फिर उत्तराषाढा
आज का करण- बालव – 06:38 ए एम तक, कौलव – 07:01 पी एम तक, फिर तैलित
आज का योग- अतिगण्ड – 12:34 ए एम, अक्टूबर 02 तक, उसके बाद सुकर्मा
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- धनु – 02:27 पी एम तक, फिर मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:14 ए एम
सूर्यास्त- 06:07 पी एम
चन्द्रोदय- 02:28 पी एम
चन्द्रास्त- 12:53 ए एम, अक्टूबर 02

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:37 ए एम से 05:26 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अमृत काल: 02:31 ए एम, अक्टूबर 02 से 04:12 ए एम, अक्टूबर 02
विजय मुहूर्त: 02:09 पी एम से 02:57 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:46 पी एम से 12:35 ए एम, अक्टूबर 02
रवि योग: 08:06 ए एम से 06:15 ए एम, अक्टूबर 02

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 07:56 ए एम से 09:19 ए एम
चर-सामान्य: 12:04 पी एम से 01:27 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:27 पी एम से 02:50 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 02:50 पी एम से 04:13 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 05:36 पी एम से 07:13 पी एम
शुभ-उत्तम: 08:50 पी एम से 10:28 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:28 पी एम से 12:05 ए एम, नवम्बर 02
चर-सामान्य: 12:05 ए एम से 01:42 ए एम, नवम्बर 02
लाभ-उन्नति: 04:57 ए एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 02

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 12:10 पी एम से 01:40 पी एम
यमगण्ड- 07:43 ए एम से 09:12 ए एम
गुलिक काल- 10:41 ए एम से 12:10 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:47 ए एम से 12:34 पी एम
दिशाशूल- उत्तर

शिववास

गौरी के साथ – 07:01 पी एम तक, उसके बाद सभा में.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-1-october-2025-navratri-day-10-maha-navami-maa-siddhidatri-puja-muhurat-ashubh-samay-ws-ekl-9682561.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img