Last Updated:
cherrie Benefits: रायबरेली की आयुष चिकित्सक डॉ. आकांक्षा दीक्षित बताती हैं कि चेरी एक सुपरफूड की तरह है, जो सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी लाभकारी है. सही समय और सही मात्रा में इसका सेवन करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है, नींद अच्छी आती है और दिल लंबे समय तक स्वस्थ रहता है.

चेरी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, जो देखने में जितना आकर्षक लगता है, उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.

चेरी में विटामिन-सी, विटामिन-ए, पोटैशियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद रहते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साथ-साथ त्वचा और पाचन तंत्र को भी स्वस्थ बनाए रखते हैं.

चेरी का सेवन हृदय रोग के खतरे को कम करने में सहायक होता है, क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एंथोसाइनिन और फ्लेवोनोइड्स खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाकर दिल को स्वस्थ रखते हैं.इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है.

चेरी में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है. चेरी खाने से ब्लड शुगर लेवल भी संतुलित रहता है, इसलिए यह मधुमेह रोगियों के लिए भी लाभकारी मानी जाती है.

चेरी का एक और बड़ा फायदा यह है कि यह नींद से जुड़ी समस्याओं में राहत देती है. दरअसल, चेरी में मेलाटोनिन पाया जाता है, जो नींद के चक्र को नियंत्रित करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है. यही कारण है कि विशेषज्ञ इसे रात के खाने के बाद या सोने से कुछ समय पहले सेवन करने की सलाह देते हैं.

चेरी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गठिया और जोड़ों के दर्द में भी राहत पहुंचाते हैं. इसीलिए खासकर इन बीमारियों से जुड़े मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए जिससे उन्हें इस बीमारी से राहत मिल सके और उनका शरीर स्वस्थ रहे

चेरी को सुबह खाली पेट खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.इसे सीधे फल के रूप में खाया जा सकता है या फिर सलाद, स्मूदी और जूस में भी शामिल किया जा सकता है.दिन में 8 से 10 चेरी खाना पर्याप्त होता है. हालांकि, जिन लोगों को पेट से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं, उन्हें इसे अधिक मात्रा में खाने से बचना चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-amazing-health-benefits-of-eating-cherries-how-it-can-improve-sleep-and-heart-health-cherrie-ke-fayde-in-hindi-local18-9685337.html