Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

उदयपुर का लंकेश पकोड़े सेंटर… शिवभक्त रावण के नाम पर मिलते हैं यूनिक टेस्ट वाले पकोड़े, जानें क्या है खास?


Last Updated:

Udaipur Famous Food: उदयपुर के बापू बाजार स्थित लंकेश पकोड़े सेंटर 70 साल से राम बाण चटनी और विविध पकोड़ों के यूनिक टेस्ट के लिए प्रसिद्ध है, जिसका नाम रावण के नाम पर रखा गया है.

ख़बरें फटाफट

उदयपुर. दशहरे का मौका है और रावण का नाम आए बिना यह पर्व अधूरा सा लगता है. उदयपुर में बापू बाजार स्थित लंकेश पकोड़े सेंटर अपने यूनिक नाम और स्वाद के लिए जाना जाता है. यहां राम बाण चटनी के साथ तले हुए पकोड़े शहरवासियों का पसंदीदा व्यंजन हैं और लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं.

लंकेश पकोड़े सेंटर की स्थापना करीब 70 साल पहले विकास खंडेलवाल के पिता ऊकार लाल ने की थी. यह दुकान विशेष रूप से सेगारी आईटम के लिए प्रसिद्ध है और नवरात्रि के मौके पर यहां ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलती है.

शिव भक्त पिता और रावण का नाम
विकास खंडेलवाल बताते हैं कि उनके पिता भगवान शिव के विशेष भक्त थे. शिव का सबसे ज्ञानी भक्त रावण था, इसलिए उन्होंने दुकान का नाम लंकेश पकोड़े रखा. यहां कई प्रकार के पकोड़े तैयार किए जाते हैं और जिनके साथ दी जाने वाली चटनी का नाम राम बाण चटनी है, जो ग्राहकों को बहुत पसंद आती है.

ग्राहकों की पसंदीदा वैरायटी
लंकेश पकोड़े सेंटर पर ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के पकोड़े पसंद आते हैं. यहां कंगनी के पकोड़े, साबूदाना टिक्की, मिर्ची पकोड़े, आलूबड़े और बारिश के सीजन में मूंग दाल पकोड़े, प्याज पकोड़े, आलू पकोड़े और ब्रेड पकोड़े अधिक पसंद किए जाते हैं. साथ ही हरि चटनी, सौंठ की चटनी और दही का स्वाद भी ग्राहकों को बहुत भाता है.

यूनिक नाम और टेस्ट की वजह से प्रसिद्ध
उदयपुर की यह खास दुकान अपने यूनिक नाम और स्वाद के कारण शहर में काफी प्रसिद्ध है. ग्राहक सालों से यहां आ रहे हैं और हर बार यहां का स्वाद उन्हें पहले जैसा ही आनंद देता है.

authorimg

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लंकेश पकोड़े सेंटर… यहां ‘रावण’ के नाम पर मिलते हैं यूनिक टेस्ट वाले पकोड़े!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-udaipur-lankesh-pakode-center-name-and-ram-ban-chutney-taste-revealed-local18-ws-kl-9686917.html

Hot this week

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img