Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

सेहत का खजाना है कोदो मिलेट, ब्लड शुगर हमेशा रहेगा डाउन, मोटापा भी करे छूमंतर – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Kodo Millet Benefits: कोदो (Kodo millet) पोषक तत्वों से भरपूर एक अनाज है जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जैसे वजन प्रबंधन में मदद, ब्लड शुगर को नियंत्रित करना, हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, पाचन क्रिया को सुधारना और हड्डियों को मजबूत करना. यह ग्लूटेन-मुक्त होता है और इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन (जैसे बी विटामिन) और खनिज (जैसे आयरन और मैग्नीशियम) पाए जाते हैं. इसके अलावा, यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कैंसर के खतरे को कम करने में सहायक हो सकता है.

LOCAL 18

मोटा अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है.क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में बेहद कारगर होते हैं.पुरातन काल से ही मोटे अनाज का सेवन करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है. भारत सरकार द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष मिले सप्ताह मनाया जाता है.जिसमें लोगों को मोटे अनाज का सेवन करने के जागरूक करने के साथ ही उन्हें मोटे अनाज की सभी किस्म की भी जानकारी दी जाती है.इन्हीं मोटे अनाज की श्रेणी में शामिल कोदो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है

LOCAL 18

क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. कोदो मिलेट्स श्रेणी का एक ऐसा अनाज है. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसका सेवन करने से हमारे शरीर को कई तरह से फायदा मिलता है.

LOCAL 18

मोटा अनाज की श्रेणी में शामिल कोदो पोषक तत्वों का खजाना है. इसका सेवन करने से हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाने में भी कारगर होते हैं. परंतु इसका सेवन करते समय चिकित्सीय परामर्श जरूर लें. क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है.

LOCAL 18

रायबरेली जिले की राजकीय आयुष चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि कोदो में भरपूर मात्रा में विटामिन बी ,आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर पाया जाता है.जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है

LOCAL 18

कोदो मैं मौजूद फाइबर वजन घटाने में, डायबिटीज को कंट्रोल करने में हृदय संबंधी बीमारियों में, पाचन तंत्र को स्वस्थ्य बनाने में,हड्डियों को मजबूत बनाने में,एनर्जी बूस्टर में कारगर होता है.

LOCAL 18

कोदो कि रोटी,ब्रेड,खिचड़ी,उपमा,इडली ,डोसा बनाकर भी सेवन किया जा सकता है. यह एक ऐसा अनाज है जो अन्य अनाजों की तुलना में हमारे सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाने का काम करता है. पुरातन काल में लोगो कोदो का खूब सेवन करते थे .

LOCAL 18

कोदो का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और इसमें फेनोलिक एसिड होता है जो इंसुलिन के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है, जिससे ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है. कोदो ग्लूटेन-फ्री होता है, इसलिए सीलिएक रोग या ग्लूटेन इनटॉलेरेंस वाले लोगों के बेहद फायदेमंद होता है

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत का खजाना है कोदो मिलेट, ब्लड शुगर हमेशा रहेगा डाउन, मोटापा भी करे छूमंतर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-kodo-millet-benefits-reduced-bp-blood-sugar-and-heart-disease-cancer-benefits-kodo-millet-benefits-in-hindi-local18-9687553.html

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img