Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

दिल्ली एम्स में बुजुर्गों को मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट! नहीं खाने पड़ते धक्के, डॉ. अंब‍िका ने बताया प्रोसेस senior citizen can get direct treatment in aiims delhi without appointment know from doctor how


Last Updated:

National centre for aging in Aiims Delhi: एम्‍स नई द‍िल्‍ली में बुजुर्ग मरीजों को एक ही छत के नीचे इलाज देने के लिए नेशनल सेंटर फॉर एज‍िंग बनाया गया है. यहां 60 साल या उससे ऊपर के मरीज सीधे आकर व‍िभ‍िन्‍न व‍िभागों में इलाज ले सकते हैं. इन मरीजों को अपॉइंटमेंट के लिए एम्‍स में न चक्‍कर काटने पड़ते हैं और न ही लाइनों में लगना पड़ता है, जानें प्रोसेस…

ख़बरें फटाफट

दिल्ली एम्स में बुजुर्गों को मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट! नहीं खाने पड़ते धक्केएम्‍स के नेशनल सेंटर फॉर एजिंग में बुजुर्ग मरीजों को एक छत के नीचे सभी इलाज म‍िलते हैं.
National centre for Aging in AIIMS Delhi: दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली की ओपीडी में इलाज कराने के लिए न केवल लोगों को महीनों पहले अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है बल्कि लंबी-लंबी लाइनों में लगकर लंबा इंतजार भी करना पड़ता है. हालांकि बुजुर्गों के मामले में हालात एकदम अलग हैं. दिल्ली एम्स में बुजुर्गों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है, यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि एम्स में खुले नेशनल सेंटर फॉर एजिंग में 60 साल या उससे ऊपर के लोगों को बिना किसी परेशानी के इलाज मिलता है.

एम्स में खुला नेशनल सेंटर फॉर एजिंग एक स्टेट ऑफ आर्ट फेशिलिटी है जो सिर्फ और सिर्फ बुजुर्गों को इलाज की सुविधा देता है. यह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर बना सेंटर है जो दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में स्वस्थ बुढ़ापे के लिए काम करता है. इस सेंटर में बुजुर्ग मरीज सीधे आकर व‍िभ‍िन्‍न ड‍िपार्टमेंट के एक्‍सपर्ट्स से इलाज करवा सकते हैं. 

इस सेंटर में वृद्धावस्था चिकित्सा विभाग ओपीडी, आईपीडी, डेकेयर और आईसीयू सर्विसेज के माध्यम से बुजुर्ग मरीजों को सम्पूर्ण देखभाल प्रदान करता है और उनकी हेल्थ संबंधी जरूरतों की पर्सनलाइज्ड केयर करता है. इस बारे में असिस्टेंट प्रोफेसर अंबिका सिंह बताती हैं, ‘ हमारा दृष्टिकोण समग्र है, जिसमें वृद्धावस्था ऑन्कोलॉजी, रेडियोलॉजी, मनोचिकित्सा, नैदानिक ​​मनोविज्ञान, स्त्री रोग, शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, फिजिकल मेडिसिन और रिहेबिलिटेशन और हृदय रोग जैसी विभिन्न क्लीनिकों की एक्सपर्टीज को एक साथ इकठ्ठा किया गया है. ताकि एक ही जगह पर बुजुर्गों को इनमें से किसी भी प्रकार का इलाज मिल सके.

इसके अलावा इस सेंटर में साप्ताहिक मेमोरी क्लीनिक भी चलाया जाता है जो डिमेंशिया और कॉग्नीटिव डिसऑर्डर्स पर काम करके साथ ही न्यूट्रीशन काउंसलिंग और फिजियोथेरेपी की सुविधाएं भी देता है. बुजुर्गों को एम्स में भागदौड़ न करनी पड़े इसके लिए सभी प्रकार के ब्लड और अन्य प्रकार की जांचों की सुविधा भी एक ही छत के नीचे दी जा रही है. ऐसे में यहां सीनियर सिटिजन आसानी से इलाज करा सकते हैं.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली एम्स में बुजुर्गों को मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट! नहीं खाने पड़ते धक्के


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-senior-citizens-get-special-treatment-at-aiims-new-delhi-in-national-centre-for-aging-how-to-register-explains-dr-ambica-singh-ws-l-9687589.html

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img