October 2, 2025 08:30 IST
Dussehra 2025 Live Updates: दशहरा पर होगा दुर्गा विसर्जन, मायके से ससुराल विदा होंगी मातारानी, घर आएंगी खुशियां
दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा के दिन मां दुर्गा अपने मायके से ससुराल विदा होंगी. इसके साथ ही दुर्गा पूजा का समापन हो जाएगा. दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन का मुहूर्त सुबह में 06:15 ए एम से 08:37 ए एम तक है, उसके बाद से आप श्रवण नक्षत्र में भी दुर्गा विसर्जन कर सकेंगे. श्रवण नक्षत्र सुबह 09:13 ए एम से पूरे दिन है.
मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन विधि विधान से नदी, तालाब या अन्य जल स्तोत्र में किया जाएगा. मां दुर्गा से अगले साल फिर आने का निवेदन किया जाएगा और उनका विसर्जन होगा. मां दुर्गा पृथ्वी लोक से कैलाश वापस चली जाएंगी. इस बार माता का प्रस्थान पालकी में हो रहा है, जो उनके भक्तों के लिए सुख और समृद्धि का प्रतीक है.
October 2, 2025 08:23 IST
Dussehra 2025 Live Updates: आज करें मां अपराजिता की पूजा, हर कार्य होंगे सफल, बाधाएं होंगी दूर
दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा के अवसर पर मां अपराजिता की पूजा करते हैं. मां अपराजिता के आशीर्वाद से व्यक्ति को कार्यों में सफलता मिलती है, वहीं शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है. इस देवी के नाम या मंत्र का जाप करने से व्यक्ति अपराजित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां अपराजिता अजेय हैं, इन पर कोई विजय प्राप्त नहीं कर सकता है. पूजा के समय आप ॐ अपराजितायै नम: मंत्र का जाप करें.
October 2, 2025 08:07 IST
Happy Dussehra: बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस, रावण की तरह आपके दुखों का भी हो नाश
आज दशहरा के अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा आप पर हो, आपकी बुराइयां दूर हों और आपमें सद्गुणों का विकास. दशहरा पर होने वाली शस्त्र पूजा आपको बुराई के खिलाफ खड़े होने और सत्य के पथ पर चलने के लिए अग्रसर करे. दशहरा पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामना और बधाई संदेश देकर उनके दिन को शुभ बना सकते हैं.
आज दशहरा के अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा आप पर हो, आपकी बुराइयां दूर हों और आपमें सद्गुणों का विकास. दशहरा पर होने वाली शस्त्र पूजा आपको बुराई के खिलाफ खड़े होने और सत्य के पथ पर चलने के लिए अग्रसर करे. दशहरा पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामना और बधाई संदेश देकर उनके दिन को शुभ बना सकते हैं.
भगवान राम ने जैसे जीती थी लंका
उसी तरह आप भी जीत लें पूरी दुनिया.
इस बार दशहरे पर आपको मिल जाए,
जीवन की सारी खुशियां.
Happy Dussehra 2025
भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे,
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे.
दशहरा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
रावण के साथ आपकी चिंताएं जलकर राख हो जाएं,
जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आरंभ हो जाए.
हैप्पी विजयादशमी 2025