Thursday, October 2, 2025
27 C
Surat

Capricorn Horoscope Today | 02 Octoer Makar Rashi Rashifal | Aaj Ka Makar Rashifal | Today Horoscope


Last Updated:

Aaj ka Makar Rashifal 02 October 2025: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मानसिक जागरूकता और आत्म-संयम का है. महिलाओं का सम्मान करें और अपने भीतर के नकारात्मक विचारों पर विजय पाने का प्रयास करें. यह दिन आत्मनिरीक्षण और सही निर्णय लेने के लिए उपयुक्त है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने पर ध्यान दें.

ख़बरें फटाफट

करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 2 अक्टूबर यानी आज का दिन बेहद शुभ बना हुआ है. आज दिन की शुरुआत के साथ ही आप ऊर्जावान रहेंगे. दशहरे का पर्व होने के कारण भी मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन खास है. एक तरह से आज का दिन आपके लिए शत्रुओं पर विजय पाने का दिन है. लेकिन यह शत्रु कोई बाहरी नहीं बल्कि आपके अंदर के शत्रु हैं, जिन पर विजय पानी है.

नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आज महिलाओं का सम्मान करना और उनकी राय मानना आपके लिए लाभदायक रहेगा.

मकर राशिवालों की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी
जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज का दिन शत्रु पर विजय पाने का दिन है. मकर राशि के जातकों को हर वो चीज़ त्यागनी है, जो उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है.
व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य गुजरने वाला है. आज मार्केट से ज्यादा उम्मीद न करें.संभव हो तो व्यापारी वर्ग के लोग एक उपाय ज़रूर करें. आज हनुमान जी को पान का बीड़ा दो लौंग के साथ अवश्य चढ़ाएं. वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन तरक्की देने वाला रहेगा. इस क्षेत्र के लोगों को अच्छे काम के चलते सराहना मिलेगी, ऑफिस में बॉस भी आपके काम से प्रभावित होंगे.

मकर राशिवालों का पार्टनर्स के साथ कैसा रहेगा आज का दिन
मकर राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन शुभ है. उन्हें आज कुछ अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. जो टॉपिक कई दिनों से कठिन लग रहा था, उस पर आज सफलता मिलने के योग हैं. स्टूडेंट्स को सफलता और सहायता दोनों प्राप्त होंगे. मकर राशि के विवाहित और प्रेमी युगल के लिए भी आज का दिन खास है. आज आप कोई यात्रा कर सकते हैं. विशेष रूप से धार्मिक यात्रा के योग हैं.

डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, आज मकर राशि के जातकों को अपनी अंतरचेतना को ज़रूर फॉलो करना चाहिए.उनका कहना है कि मकर राशि के जातक आज महिलाओं का विशेष सम्मान करें. अगर आपकी पत्नी, मां या बेटी आज किसी बात के दौरान कुछ कहें तो उसे ज़रूर मानें.

authorimg

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

मकर राशि के लिए आज का दिन खास…पार्टनर के साथ संबंध होंगे मजबूत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-02-october-today-capricorn-horoscope-in-hindi-partner-relationship-and-student-success-local18-9688242.html

Hot this week

गुरुवार को न भूलें भगवान विष्णु जी की आरती, साथ-साथ बृहस्पति देव की भी पूजा जरूरी, पूरा दिन बितेगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=QpNLs6s1wmEधर्म गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img