Last Updated:
Dussehra 2025 Upay: नवरात्रि के बाद दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन रावण दहन के बाद इसकी राख कितनी महत्वपूर्ण होती है, ये किसी को नहीं पता नहीं है. चलिए आपको बता देते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल. (रिपोर्ट:शुभम/उज्जैन)

हिंदू धर्म में दशहरे का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन को विजय दशमी भी कहा जाता है, क्योंकि मां दुर्गा ने इसी दिन राक्षस महिषासुर का वध किया था. दशहरे का त्योहार हर साल अश्विवन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.

इस पर्व को धर्म की अधर्म की जीत के रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन शायद ही आप जानते हों कि रावण को जलाने के बाद इसकी राख बड़े काम आती है. इसे शुभ माना जाता है और इसके कुछ आसान उपायों से आपके घर में सुख समृद्धि आती है.

रावण दहन के बाद यह उपाय करने से आपको धन लाभ भी हो सकता है. इतना ही नही शत्रु बाधा से भी मुक्ति मिल सकती है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं इसके अचूक उपाय. वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 01 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी.

वहीं, इस तिथि का समापन 02 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 10 मिनट पर होगा. ऐसे में दशहरा का पर्व 02 अक्टूबर को मनाया जाएगा. रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. इस दिन सूर्यास्त शाम 06 बजकर 06 मिनट पर होगा. ऐसे में प्रदोष काल में रावण दहन किया जाएगा.

दशहरे के दिन रावण दहन वाले स्थान की राख को लेकर अपने माथे पर लगाना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय से व्यक्ति को अपने शत्रुओं पर विजय मिल सकती है.

रावण दहन के बाद बची हुई लकड़ी को अपने घर ला सकते हैं. इसके बाद इस लकड़ी को घर की तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से जातक को जीवन में आ रही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.

रावण दहन की राख को लेकर अपने चारों तरफ घुमाएं और बाहर की ओर फेंक दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को नजर दोष से मुक्ति मिल सकती है.

रावण दहन की राख को अगर एक लाल कपड़े में बांधकर घर मुख्य द्वार पर बांध देते हैं, तो ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी का घर में प्रवेश नहीं होता और घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है.