Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

Why is Tulsi considered religiously sacred and beneficial for health, but why is chewing it directly harmful? – Haryana News


Last Updated:

Faridabad News: भारत में तुलसी को मां का रूप मानकर घर-घर में पूजा की जाती है. यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. तुलसी में विटामिन, आयरन, जिंक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.

Local18

भारत में तुलसी को मां का रूप माना जाता है और घर-घर में इसकी पूजा होती है. धार्मिक महत्व के साथ तुलसी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. लोग इसे चाय, काढ़ा और दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

Local18

तुलसी की पत्तियां विटामिन सी, जिंक, आयरन और कैल्शियम से भरपूर होती हैं. इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.

Local18

कई लोग तुलसी की पत्तियां सीधे तोड़कर चबाते हैं. उन्हें लगता है कि इससे फायदा ज्यादा होगा. लेकिन यह आदत सही नहीं है. तुलसी की पत्तियों में मौजूद तत्व दांतों और मसूड़ों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं.

Local18

तुलसी की पत्तियों को बार-बार चबाने से दांतों में सड़न शुरू हो सकती है. इनमें मौजूद पारा और आयरन दांतों को कमजोर बना देते हैं. धीरे-धीरे दांत पीले पड़ने और कीड़े लगने जैसी समस्या भी हो सकती है.

Local18

अगर तुलसी की पत्तियां अधिक मात्रा में चबाई जाएं तो पाचन तंत्र पर असर पड़ता है. इससे पेट दर्द, गैस और दस्त जैसी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए तुलसी की पत्तियों को सीधे चबाने से बचना चाहिए.

Local18

तुलसी की पत्तियां ज्यादा खाने से पायरिया की समस्या हो सकती है. मसूड़ों से खून निकलने लगता है और मुंह से बदबू भी आ सकती है. लंबे समय तक यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है जिससे दांत भी प्रभावित होते हैं.

Local18

तुलसी का फायदा लेने के लिए इसकी पत्तियां चबाने की बजाय काढ़ा, चाय या उबालकर पानी पीना बेहतर है. इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है और पेट की दिक्कतें भी नहीं होतीं.
(यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है. किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से उचित सलाह लें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

तुलसी को सीधा चबाना क्यों है नुकसानदायक? यहां जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-why-tulsi-leaves-should-not-be-chewed-tulsi-ke-patte-ko-kyu-nhi-chabana-chahiye-local18-9688686.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img