कोजागर पूजा तारीख
कोजागर पूजा मुहूर्त
कोजागर पूजा रात के समय में करते हैं. इसके लिए निशिता मुहूर्त का विचार किया जाता है. इस आधार पर कोजागर पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 11:45 बजे से 12:34 ए एम तक है. इस समय में आपको माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. लक्ष्मी पूजा के लिए आपको 49 मिनट का शुभ समय मिलेगा.
इस दिन का ब्रह्म मुहूर्त 04:39 ए एम से 05:28 ए एम तक है. अभिजीत मुहूर्त या शुभ समय दिन में 11:45 ए एम से 12:32 पी एम तक है. कोजागर पूजा के समय ध्रुव योग और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र है.
कोजागर पूजा पर चंद्रोदय समय
6 अक्टूबर को कोजागर पूजा के दिन चंद्रोदय शाम को 05:27 पी एम पर होगा. चंद्रास्त 7 अक्टूबर को 06:14 ए एम पर होगा.
कोजागर पूजा: ऐसे लोगों के घर आती हैं मां लक्ष्मी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कोजागर पूजा की रात माता लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं. वे देखती हैं कि कौन लोग अपने घरों की अच्छे से साफ-सफाई करके प्रकाश किए हुए हैं, उन लोगों के घरों में माता लक्ष्मी प्रवेश करती हैं और पूछती हैं कि कौन जा रहा? इस वजह से ही इसे कोजागर पूजा कहते हैं.
जो कोजागर पूजा की रात अपने घर में उत्तम प्रकाश की व्यवस्था करते हैं, रात्रि जागरण करते हैं, उनके घर माता लक्ष्मी का आगमन होता है. लक्ष्मी कृपा से उनके जीवन में सुख, समृद्धि, धन, वैभव आदि की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/kojagara-puja-2025-date-shubh-muhurat-sharad-purnima-tithi-significance-of-kojagiri-purnima-ws-e-9688384.html