Friday, October 3, 2025
28 C
Surat

Aaj ka Singh Rashifal: सिंह राशिवालों को धन लाभ का योग, पर स्वास्थ्य दे सकता धोखा, जानें पूरा राशिफल – Jharkhand News


Aaj Ka Rashifal: ग्रह नक्षत्र के आधार पर प्रतिदिन मानव जीवन के साथ-साथ सभी राशियों के ऊपर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज एकादशी व्रत का शुभ संयोग आपको मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा देगा. आज के दिन श्रवण नक्षत्र और धृति योग का प्रभाव कार्यों में स्थिरता और सोच में स्पष्टता लाएगा. वहीं चंद्रमा का कुंभ राशि में गोचर कर रहे है. ऐसे में आइए जानते है पलामू के ज्योतिषाचार्य से की कैसा रहेगा आज का दिन सिंह राशि जातक वालों का?

दरअसल, पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के चर्च रोड में स्थित संकेत श्रवण ज्योतिष 35 वर्षों से ज्योतिष का काम कर रहे है. सिंह राशि के जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन संतुलन और सफलता से भरा रहेगा. शिक्षा, करियर और संबंधों में प्रगति होगी, जबकि स्वास्थ्य और खर्चों में थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है. आज का दिन आपके आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा.

शिक्षा
सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल है. मन पढ़ाई में अधिक लगेगा और कठिन विषयों को भी आप सरलता से समझ पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए दिन बेहतर परिणाम देने वाला हो सकता है. अगर किसी शोध या प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपको सामान्य सावधानी बरतनी होगी. सिरदर्द, थकान या आंखों से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है. खानपान पर नियंत्रण रखें और देर रात तक जागने से बचें. योग और ध्यान का अभ्यास करने से मानसिक शांति और ऊर्जा दोनों मिलेंगी.

आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टि से दिन स्थिर रहेगा. किसी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. निवेश के लिए दिन सामान्य है, लेकिन बिना सोचे-समझे बड़े फैसले लेने से बचें. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो बजट बिगड़ सकता है. व्यापारियों को नए अवसर मिल सकते हैं, जिससे आने वाले दिनों में लाभ होगा.

प्रेम संबंध
प्रेम जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी। अविवाहित जातकों के लिए नए संबंधों की शुरुआत हो सकती है. पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और सहयोग से रिश्ते और मजबूत होंगे. हालांकि, छोटी-सी बात को बड़ा रूप न दें, वरना अनावश्यक विवाद हो सकता है.

करियर
करियर के क्षेत्र में आज का दिन शुभ है. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी. सहकर्मी और अधिकारी आपके पक्ष में रहेंगे. नए प्रोजेक्ट या काम की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है. व्यवसायियों को साझेदारी से लाभ मिलेगा और नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है.

उपाय: आज तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाएं और विष्णुजी का स्मरण करें. इससे पापों का नाश होगा और कार्यों में सफलता मिलेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-3-october-leo-horoscope-in-hindi-today-brings-success-balance-and-progress-local18-ws-kl-9690707.html

Hot this week

Topics

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025 9 october | Shukra Gochar positive negative zodiac impact on mesh to meen rashi | venus transit effects |...

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025: प्रेम, सौंदर्य, रिश्तों...

This sag chutney – Jharkhand News

Last Updated:October 03, 2025, 07:19 ISTFutkal Saag Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img