Kojagiri Purnima 2025 Upay: कोजागरी पूर्णिमा आश्विन शुक्ल पूर्णिमा तिथि को होता है. इस साल कोजागरी पूर्णिमा 6 अक्टूबर दिन सोमवार को है. कोजागरी पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं, ऐसे में आप उस रात ज्योतिष के कुछ आसान उपायों को करके अपने धन और धान्य में बढ़ोत्तररी कर सकते हैं. कोजागरी पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से दरिद्रता और धन संकट दूर होता है. जीवन में सुख, समृद्धि, धन और वैभव की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कोजागरी पूर्णिमा पर धन और लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के ज्योतिष उपायों के बारे में.
कोजागरी पूर्णिमा के उपाय
2. कोजागरी पूर्णिमा के अवसर पर शाम के समय तुलसी की पूजा करें. उसके नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं और खीर का भोग अर्पित करें. ऐसा करने से घर में सुख और शांति आती है. परिवार समृद्ध होता है. घर पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है.
3. कोजागरी पूर्णिमा पर व्रत रखकर चंद्रमा की पूजा करें. रात के समय में पानी में गंगाजल, सफेद फूल, शक्कर डालकर चंद्र देव को अर्घ्य दें. इस उपाय को करने से मानसिक शांति मिलती है और आर्थिक उन्नति होती है.
4. कोजागरी पूर्णिमा के दिन धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी के लिए माता लक्ष्मी को 11 पीली कौड़ियां अर्पित करें. फिर अगले दिन इन सभी कौड़ियों को अपनी तिजोरी या पर्स में रख सकते हैं. ऐसा करने से लाभ होगा.
5. कोजागरी पूर्णिमा को चावल, दूध और शक्कर से खीर बनाएं. उसे चंद्रमा की रोशनी में रख दें. आधे या एक घंटे बाद उस खीर को खाएं और परिवार के अन्य लोगों को भी दें. कोजागरी पूर्णिमा की खीर का सेवन करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
6. कोजागरी पूर्णिमा की रात दीपदान करें. इसके लिए मिट्टी या पीतल के दीपक में गाय के घी और रुई की बत्ती से एक दीपक जलाएं. माता लक्ष्मी का स्मरण करके उसे घर के मुख्य द्वार पर रख दें और दरवाजे को खोल दें. आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा. दुख और दरिद्रता दूर होगी.
7. कोजागरी पूर्णिमा को रात में लक्ष्मी जी की पूजा करें और उनके चरणों में चांदी का एक सिक्का अर्पित करें. पूजा के अलगे दिन सुबह में उस चांदी के सिक्के को उठाकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. आपके धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी और बिजनेस में भी उन्नति होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-kojagiri-purnima-2025-upay-7-astrology-tips-to-get-money-wealth-and-mata-lakshmi-blessings-ws-ekln-9693230.html