Last Updated:
Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के अवसर पर हैदराबाद से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. श्रद्धालु इन ट्रेनों के माध्यम से सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे. ऑनलाइन बुकिंग के विकल्प उपलब्ध हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं और COVID-19 गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा है.
हैदराबाद: त्योहारों के मौसम में घर वापसी की तैयारियों के बीच दक्षिण रेलवे ने एक बड़ा और सराहनीय फैसला लिया है. छठ पूजा के पावन अवसर पर हैदराबाद और आसपास के इलाकों में रह रहे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है. यह कदम हज़ारों यात्रियों को उनके गृहनगर सुगमता से पहुँचाने में मदद करेगा.
ट्रेन नंबर और समय
रकसौल फेस्टिवल स्पेशल 07357 हर रविवार सुबह 6:10 बजे सिकंदराबाद से शुरू होगी.
दानापुर सुपरफास्ट एक्स्प्रेस 12791 हर दिन सुबह 9:25 बजे सिकंदराबाद से शुरू होगी.
मुजफ्फरपुर स्पेशल 05294 हर बृहस्पतिवार को सुबह 4:05 बजे चेरलापल्ली से शुरू होगी.
रकसौल फेस्टिवल स्पेशल 07007 हर बुधवार को 3:15 शाम चेरलापल्ली से शुरू होगी.
बक्सर स्पेशल 07419 हर शनिवार को शाम 3:20 बजे चेरलापल्ली से शुरू होगी.
चेरलापल्ली मुजफ्फरपुर स्पेशल 07294 हर बुधवार को रात 9 बजे चेरलापल्ली से शुरू होगी.
यह सेवा मुख्य रूप से उन यात्रियों के लिए है जो छठ पूजा के त्योहार पर परिवार के साथ मनाने के लिए बिहार जा रहे हैं.
टिकट कैसे बुक करें?
इन विशेष ट्रेनों के टिकट बुक करने के दो आसान तरीके हैं ऑनलाइन आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए सीधे टिकट बुक कर सकते हैं. ऑफलाइन टिकट खिड़की से सीधे सिकंदराबाद, चेरलपल्ली और अन्य संबंधित स्टेशनों से भी टिकट हासिल किए जा सकते हैं.
यह कदम क्यों है महत्वपूर्ण?
छठ पूजा के मौके पर बिहार जाने वालों की संख्या में भारी वृद्धि होती है. इन विशेष ट्रेनों के चलने से नियमित ट्रेनों पर भीड़ का दबाव कम होगा. यात्रियों को सीधी और समर्पित सेवा मिलेगी, जिससे लंबी यात्रा अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगी.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/railways-good-news-for-passengers-chhath-puja-special-trains-hyderabad-to-bihar-up-irctc-online-booking-local18-9693313.html