Friday, October 3, 2025
25.6 C
Surat

Swadeshi massage machines reveal health secrets at Godda fair


Last Updated:

Godda Fair News: गोड्डा के उर्जा नगर मेले में पटना से आए स्टॉल पर स्वदेशी मसाज मशीनें आकर्षण बनीं. जो थकान दूर कर रक्त संचार सुधारती हैं और कई बीमारियों से बचाव में मदद करती हैं.

ख़बरें फटाफट

गोड्डाः दुर्गापूजा के मौके पर गोड्डा के उर्जा नगर में लगे मेले में इस बार एक ऐसा अनोखा स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां स्वास्थ्य से जुड़ी कई प्रकार की मशीनें बिकने के लिए आई हैं. दुकानदारों का दावा है कि ये मशीनें न सिर्फ शरीर की थकान को मिनटों में दूर कर देती हैं, बल्कि रक्त संचार को सुचारू रखकर व्यक्ति को कई बीमारियों से भी बचाती हैं.

यंत्र पूरी तरह से स्वदेशी 
स्टॉल संचालक
पटना से आए हुए हैं. उनका कहना है कि यहां उपलब्ध हर यंत्र पूरी तरह से स्वदेशी और देश में ही निर्मित है. स्टॉल पर शरीर के छोटे से छोटे अंगों के लिए मसाज यंत्र से लेकर पूरे शरीर की एक्सरसाइज के लिए मशीनें उपलब्ध हैं. सबसे सस्ती मशीन फिंगर मसाज यंत्र है, जिसकी कीमत मात्र 20 रुपए है. वहीं सबसे महंगा यंत्र फुल बॉडी मसाज मशीन है, जिसे ढाई हजार रुपए में खरीदा जा सकता है. दुकानदार के अनुसार इस मशीन का इस्तेमाल करने पर दिनभर की थकान 2 से 5 मिनट में गायब हो जाती है.

इन समस्याओं से राहत मिलने का दावा
दुकानदार का कहना है कि नियमित रूप से इन यंत्रों का उपयोग करने से हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, मानसिक तनाव, अनपच, शारीरिक खींचाव और बदन दर्द जैसी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. इतना ही नहीं, मोटापे से जूझ रहे लोग भी इन मशीनों की मदद से दो महीने में अपने वजन को नियंत्रित कर फिट रह सकते हैं.
स्टॉल पर आने वाले लोग उत्सुकता के साथ इन यंत्रों को देख रहे हैं. कई लोग मौके पर ही खरीदारी भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि इन यंत्रों का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. किसी भी उम्र का व्यक्ति इन्हें बिना किसी परेशानी के चला सकता है.

अधिकांश बीमारियां खुद ही होंगी दूर
दुकानदार का दावा है कि ये मशीनें न सिर्फ रोगों से बचाव करती हैं बल्कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करती हैं. उनका कहना है कि शरीर का रक्त संचार सही रहने से अधिकांश बीमारियां खुद ही दूर हो जाती हैं और यही इन यंत्रों का सबसे बड़ा लाभ है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कमाल का स्वदेशी यंत्र! मात्र ₹20 में दिन भर की थकान मिनटों में होगी छूमंतर

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-swadeshi-massage-machines-reveal-health-secrets-at-godda-fair-local18-ws-l-9694572.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img