Saturday, October 4, 2025
28 C
Surat

Sharad Purnima Kheer Time 2025 | sharad purnima kheer rakhne ka samay | sharad purnima ki kheer khane ka muhurat | 6 अक्टूबर को शरद पू​र्णिमा में खीर रखने और खाने का शुभ मुहूर्त


Last Updated:

Sharad Purnima Kheer Time 2025: इस साल 6 अक्टूबर को शरद पू​र्णिमा है. शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होती है. इसमें खीर रखने से वह औषधीय गुणों वाली हो जाती है. आइए जानते हैं शरद पू​र्णिमा में खीर रखने का शुभ समय और खीर खाने का शुभ मुहूर्त.

ख़बरें फटाफट

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की शक्ति दोगुनी! इस समय में चांद की रोशनी में रखें खीरशरद पू​र्णिमा में खीर रखने और खाने का शुभ मुहूर्त.

Sharad Purnima Kheer Time 2025: शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपनी सभी कलाओं से परिपूर्ण होकर धरती पर रोशनी बिखेरता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होती है. चंद्रमा की किरणें औषधीय गुणों वाली हो जाती हैं. यदि शरद पूर्णिमा की रात खुले में खीर रख दें तो चंद्रमा की किरणों के पड़ने से वह खीर अमृत के समान गुणकारी और उत्तम सेहत प्रदान करने वाली हो जाती है. लेकिन इस बार शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की शक्तियां दोगुनी हो सकती हैं क्योंकि पूर्णिमा पर चंद्रमा प्रबल होता है और सोमवार का दिन उसके लिए ही समर्पित है. आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा पर खीर रखने का शुभ मुहूर्त क्या है?

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा का पावर होगा डबल!

पंचांग के अनुसार इस साल शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर दिन सोमवार को है. शरद पूर्णिमा की आश्विन शुक्ल पूर्णिमा तिथि 6 अक्टूबर को 12:23 पीएम से 7 अक्टूबर को 9:16 एएम तक है.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, माह में दो पक्ष होते हैं, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष. कृष्ण पक्ष में 15 दिन चंद्रमा की शक्तियां कम होती हैं और शुक्ल पक्ष में चंद्रमा की शक्तियां बढ़ती जाती हैं. पूर्णिमा को चंद्रमा की शक्तियां अपने चरम पर होती हैं.

इस बार शरद पूर्णिमा सोमवार को है. चंद्रमा को सोम भी कहा जाता है. सोमवार यानि की सोम का वार मतलब चद्रमा का दिन. 6 अक्टूबर को पूर्णिमा का दिन चंद्रमा की शक्तियों को बढ़ाने वाला है और ऊपर से सोमवार उसका ही दिन है. ऐसे में शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की शक्तियां दोगुनी होने वाली हैं.

शरद पूर्णिमा पर खीर रखने का समय

जैसा कि आपको पता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की रोशनी में खीर रखी जाती है. इस साल शरद पूर्णिमा पर खीर रखने का समय रात में 10:53 बजे से है. इस समय भद्रा का समापन हो रहा है. तब तक चंद्रमा भी पूर्ण रूप से उदित हो चुका होगा और उसकी रोशनी से पृथ्वी को शीतलता मिल रही होगी. हालांकि उस शाम चंद्रोदय 05:27 पी एम पर हो जाएगा, लेकिन खीर तभी रखनी चाहिए, जब चंद्रमा अच्छे से निकल चुका हो और उसकी किरणें आपको महसूस हों.

शरद पूर्णिमा की खीर खाने का समय

शरद पूर्णिमा की खीर को पूरी रात चंद्रमा की किरणों में रखना चाहिए, ताकि वह स्वास्थ्यवर्द्धक हो. अगले दिन सुबह या​नि 7 अक्टूबर मंगलवार की सुबह उस खीर को खाना चाहिए.

शरद पूर्णिमा पर होगा मीन राशि का चंद्रमा

शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा मीन राशि में होगा. मीन राशि का चंद्रमा होना भावनात्मक और कलात्मक पक्ष को दर्शाता है. जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा मजबूत स्थिति में है, वे लोग शरद पूर्णिमा को भावनात्मक रूप से काफी मजबूत होंगे. उनके कलात्मक पक्ष में निखार आएगा. इस दिन आप कुछ रचनात्मक कर सकते हैं. यह दिन कर्क राशि और मूलांक 2 वालों के लिए विशेष हो सकता है क्योंकि इनका स्वामी ग्रह चंद्रमा है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की शक्ति दोगुनी! इस समय में चांद की रोशनी में रखें खीर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sharad-purnima-kheer-time-2025-when-to-keep-kheer-in-moonlight-of-sharad-purnima-kheer-khane-ka-muhurat-9695219.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img