Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

Pudina Health Benefits: रोज सुबह चबाएं पुदीने के 2 पत्ते, शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे! – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Pudina Khane ke Fayde: पेपरमिंट यानी पुदीना सिर्फ ठंडक या ताजगी देने वाला पौधा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. इससे न सिर्फ पाचन और सिरदर्द जैसी समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि यह टूथपेस्ट से लेकर च्युइंगम तक हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. जानिए कैसे पुदीने का यह पौधा शरीर के साथ-साथ कारोबार के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है.

ख़बरें फटाफट

सहारनपुर: हर सुबह जब हम उठते हैं तो दिन की शुरुआत दांत साफ करने से करते हैं. टूथपेस्ट में आने वाली ताजगी का एहसास हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उस ताजगी के पीछे कौन-सा पौधा है? जी हां, वह है पेपरमिंट यानी पुदीना. यही वह पौधा है जो आपके मुंह को तरोताजा कर देता है और शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है.

(Mint Health Benefits) पुदीना अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. यह पाचन से जुड़ी परेशानियों, सिरदर्द और मतली से राहत देने में मदद करता है. इसकी ठंडी और ताजगी भरी सुगंध तनाव कम करने में भी असरदार मानी जाती है. इसके अलावा पेपरमिंट का उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खाद्य पदार्थों और परफ्यूम्स में किया जाता है. अगर आप इसका एक पत्ता भी चबाते हैं तो यह आपको नेचुरल फ्रेशनस देने के साथ शरीर को भी राहत देता है.

ठंडक देने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद
आचार्य अटल ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि पेपरमिंट न सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी पौधा है बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी काफी उपयोगी है. इस पौधे से तेल निकाला जाता है और उसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों में किया जाता है. खासतौर पर टूथपेस्ट में इसका प्रयोग सबसे ज्यादा होता है.

पेपरमिंट का स्वाद और एहसास
पुदीने का स्वाद हल्का ठंडा होता है जो मुंह और सांस दोनों को ताजगी देता है. जब इसे खाकर गहरी सांस लेते हैं तो ठंडक का एहसास शरीर तक पहुंचता है. यही वजह है कि च्युइंग गम, टूथपेस्ट और कई फ्रेशनर प्रोडक्ट्स में पेपरमिंट का इस्तेमाल किया जाता है.

इसलिए कहा जा सकता है कि पेपरमिंट सिर्फ स्वाद बढ़ाने या ठंडक देने वाला पौधा नहीं, बल्कि यह सेहत, सुंदरता और ताजगी तीनों का संगम है. यह न सिर्फ शरीर को लाभ पहुंचाता है बल्कि इसकी खेती और उत्पादों से किसानों और उद्योगों को भी अच्छा मुनाफा होता है.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोज सुबह चबाएं पुदीने के 2 पत्ते, शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-peppermint-plant-health-benefits-natural-remedies-mint-uses-pudine-ke-fayde-local18-9697188.html

Hot this week

Topics

Kachi Dham travel guide। पवित्र मिट्टी कैंची धाम

Last Updated:October 04, 2025, 19:45 ISTKachi Dham Travel...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img