Sunday, October 5, 2025
29 C
Surat

भगवान शिव का प्रिय पौधा बाल, त्वचा और सेहत का है रक्षक, रोजाना उपयोग से मिलेंगे गजब के फायदे


Last Updated:

Amarbel Health Benefits: अमरबेल प्रकृति का अनोखा चमत्कार है, जो बिना जड़ों के भी जीवित रहती है. सुनहरे धागों जैसी दिखने वाली यह बेल जिस पेड़ पर फैलती है, उसका रस चूसकर जीवन जीती है. आयुर्वेद में इसे शक्तिशाली औषधि माना गया है. यह बालों को मजबूत बनाती है, त्वचा रोगों में लाभ देती है और लीवर-किडनी को डिटॉक्स करती है. इसके अलावा धार्मिक मान्यताओं में भी अमरबेल का विशेष स्थान है. इसे भगवान शिव और विष्णु को अर्पित किया जाता है और यह अमरत्व का प्रतीक मानी जाती है.

ख़बरें फटाफट

नागौर. अमरबेल प्रकृति का रहस्यमयी उपहार है. यह बिना जड़ों के जिंदा रहती है और पेड़ पौधों पर लिपटकर अपना जीवन चलाती है. दिखने में यह सुनहरी धागों जैसी लगती है और जिस पेड़ पर फैल जाती है उसे पूरी तरह ढक लेती है. यह पेड़-पौधों पर फेल कर उनका रस चूस कर अपनी जीवन क्रिया पूरी करती है. इसी वजह से इसे परजीवी पौधा कहा जाता है. इसे आकाशबेल और अमरलता के नाम से भी जाना जाता है. इसी के साथ आयुर्वेद, देसी नुस्खे और धार्मिक मान्यताओं में इसकी बड़ी अहमियत है.

आयुर्वेद में अमरबेल को एक महत्वपूर्ण औषधि के रूप में माना गया है. इसका उपयोग कई बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं में किया जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू ने बताया कि यह बालों के लिए वरदान होता है. अमरबेल बालों की झड़ने को कम करती है. इसके तेल से बाल मजबूत और घने होते हैं और यह बालों की जड़ों को पोषण देकर समय से पहले सफेद होने से भी बचाती है. इसके साथ ही यह पाचन शक्ति में सुधार करती है. अमरबेल का काढ़ा पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है और पेट दर्द, अपच में भी उपयोगी है.

चेहरे को चमकदार बनाने में भी है सहायक

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि अमरबेल लीवर को डिटॉक्स करने में सहायक है और यह किडनी की कार्य प्रणाली को सुधरता है और उन्हें स्वस्थ बनाए रखती है. यह त्वचा रोगों में भी बेहद लाभकारी होती है. अमरबेल का लेप लगाने से खुजली, दाद, एक्जिमा और अन्य त्वचा रोगों से राहत मिलती है. यह त्वचा की रंगत को निखार कर उसे चमकदार बनती है और घाव भरने में भी मददगार है. अमरबेल को पीसकर लेप लगाने से घुटनों और जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है. इसमें आयरन, कैल्शियम और विटामिन सी पाया जाता है जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है.

अमरबेल का उपयोग कैसे करें

ग्रामीण शारदा देवी ने बताया कि अमरबेल का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है. अमरबेल को काटकर नारियल या सरसों के तेल में उबाल लें. जब तेल गाढा हो जाए, तो ठंडा करके बोतल में भर लें. इससे बालों की मालिश करने पर बाल झड़ना बंद होते हैं. अमरबेल को पीसकर उसका लेप लगाकर भी उपयोग किया जा सकता है. इसे काढे के रूप में ज्यादा उपयोग किया जाता है. एक मुट्ठी अमरबेल को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाएं. इसे छानकर हल्का गुनगुना पीने से पाचन और लीवर मजबूत होता है. अमरबेल को पीसकर हल्का गुनगुना कर घुटनों पर लेप लगाने से आराम मिलता है.

अमरबेल का धार्मिक महत्व

अमरबेल का आयुर्वेद के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी बेहद लोकप्रिय है. हिंदू मान्यता के अनुसार अमरबेल भगवान शिव और विष्णु दोनों को प्रिय है. पूजा-अर्चना में अमरबेल को चढ़ाया जाता है. ग्रामीण परंपरा में माना जाता है कि अमरबेल अमरत्व और दीर्घायु का प्रतीक है. लोक कथाओं के अनुसार, अमरबेल को ईश्वर की रचना इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह बिना जड़ और मिट्टी के भी जीवित रहती है. इसे जीवन की अदम्य शक्ति का प्रतीक माना गया है. गांव में यह विश्वास है कि घर में अमरबेल का आना शुभ होता है और यह नकारात्मक शक्तियों को दूर करती है.

अमरबेल भले ही परजीवी पौधा है, लेकिन इसके औषधिय गुण, देसी नुस्खे और धार्मिक मान्यताओं इसे जीवन का सच्चा अमृत बना देती है. यह बाल, त्वचा, पाचन, लिवर, किडनी और जोड़ों के लिए किसी वरदान से काम नहीं. इसे सही ढंग से और सही मात्रा में इस्तेमाल किया जाए, तो यह पौधा हमारी सेहत के लिए रामबाण साबित हो सकता है.

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत के लिए अमृत है यह बेल, रोजाना उपयोग से मिलेंगे गजब के फायदे

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-lord-shiva-favorite-plant-hair-skin-health-benefits-local18-9698682.html

Hot this week

Transgender Culture। किन्नर समाज के 10 रहस्य और परंपराएं

Transgender Culture: किन्नर समाज का एक ऐसा अनोखा...

इस सूर्य मंत्र का 108 बार करें जाप, सूरज सा चमकेगा भाग्य, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=90AOpQnYn_8धर्म Surya Dev Mantra:आज रविवार के दिन भगवान सूर्य...

Natural Glow – Easy Home Remedy for Dark Circles from Your Kitchen

Last Updated:October 05, 2025, 09:26 ISTजयपुर. त्योहारों का...

Topics

Transgender Culture। किन्नर समाज के 10 रहस्य और परंपराएं

Transgender Culture: किन्नर समाज का एक ऐसा अनोखा...

Natural Glow – Easy Home Remedy for Dark Circles from Your Kitchen

Last Updated:October 05, 2025, 09:26 ISTजयपुर. त्योहारों का...

Khatu Shyam Ji temple। खाटू श्याम जी का इतिहास

Khatu Shyam Travel Tips: अगर आप भी खाटू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img