Last Updated:
Karwa Chauth Vrat: देवघर के पंडित नंद किशोर मुदगल ने बताया कि 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत होगा, जिसमें सरगी का विशेष महत्व है और इसका शुभ मुहूर्त सुबह 4 से 5 बजे तक है.
देवघर: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि बेहद खास होती है. क्योंकि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं करती हैं और रात में चंद्र दर्शन करने के बाद व्रत का पारण करने का विधान है. करवा चौथ में सरगी का खास का विशेष महत्व है. शास्त्र के अनुसार सरगी के बिना करवा चौथ अधूरा होता है. सरगी का क्या है महत्व, आइये जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से…
देवघर के पागलबाबा आश्रम स्थित मुदगल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र, वैवाहिक सुख और दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए रखा जाता है. यह पर्व श्रद्धा और आस्था से जुड़ा है. इसमें कुछ नियम-कायदों का पालन करना भी जरूरी होता है. खासकर जब कोई महिला पहली बार यह व्रत रखती है, तो उसे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि उसका उपवास सफल हो सके.
इसके बिना अधूरा है करवा चौथ का व्रत
सास अपनी बहू के लिए सरगी को बनाती हैं. बहू इसे खाकर व्रत शुरू करती है. इसके साथ ही वह कुछ सामान भी अपनी बहू को देती हैं. सरगी की थाली में ऐसी चीजें रखी जाती हैं. जिसे खाने से दिनभर एनर्जी से फुल बनी रहती है. इसलिए सरगी की थाली में फाइबर से भरपूर फल होता है. इसके अलावा कम कैलोरी वाली मिठाई, ड्राई फूट्स के साथ सेवई, नारियल पानी और दूध भी होता है.
जानें सरगी खाने का क्या है शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य बताते है की ऋषिकेश पंचांग के अनुसार सरगी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए. तभी व्रत में शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस साल सरगी का शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजे से लेकर 05 बजे तक रहने वाला है.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें