Sunday, October 5, 2025
29 C
Surat

Karwa Chauth Puja Metal: करवा चौथ पूजा में किस धातु का करवा सबसे बेस्ट? जानिए पीतल, चांदी और तांबे का धार्मिक महत्व


Last Updated:

Karwa Chauth Puja Metal: करवा चौथ 10 अक्टूबर को है, जिसमें तांबा, चांदी, सोना, पीतल और अष्ट धातु के करवे शुभ माने जाते हैं. चांदी चंद्रमा की धातु है, पीतल और तांबा भी पवित्रता के प्रतीक हैं.

ख़बरें फटाफट

करवा चौथ पूजा में किस धातु का करवा सबसे बेस्ट? जानिए इनका धार्मिक महत्वजानिए, करवा चौथ पूजा में किस धातु का करवा सबसे बेस्ट? (AI)

Karwa Chauth Puja Metal: करवा चौथ का व्रत कार्तिक संकष्टी चतुर्थी को रखते हैं. यह दिवाली से ठीक 12 दिन पहले मनाया जाता है. करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे बड़े और महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. हिंदू धर्म में करवाचौथ व्रत का बड़ा महत्व है. इस वर्ष करवा चौथ 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना से दिनभर निर्जला व्रत करती हैं. इसके बाद रात को चंद्र देव को अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. आपको बता दें कि, करवा चौथ के व्रत में पूजा के लिए करवा का उपयोग किया जाता है, जोकि बाजार में कई धातुओं से बना मिलता है. ऐसे में सवाल है कि आखिर किस धातु से बना करवा सबसे उत्तम माना जाता है? पीतल, चांदी और तांबे का धार्मिक महत्व क्या है? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

पूजा के लिए किस धातु का करवा उत्तम?

करवा चौथ की पूजा में करवा का होना बेहद जरूरी है. इसी से उगते चांद की पूजा का विधान है. इसके लिए तांबा (Copper), चांदी (Silver), सोना (Gold), पीतल (Brass) और अष्ट धातु (Ashta Dhatu) जैसी धातुएं सर्वोत्तम मानी जाती हैं, क्योंकि ये पवित्र और शुभ हैं. इनमें से, चांदी चंद्रमा की धातु होने के कारण मन की शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है, जबकि मिट्टी का करवा भी पंच तत्वों का प्रतीक होने के कारण शुभ माना जाता है.

पीतल, चांदी और तांबे का धार्मिक महत्व?

पीतल: शास्त्रों में पीतल धातु को शुद्ध और पवित्र माना गया है. इसलिए किसी भी पूजा में पीतल के बर्तनों का उपयोग किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि, पीतल के बर्तनों में रखा जल शुद्ध होता है. वहीं, जब आप पीतल के करवे का उपयोग चंद्रमा का अर्ध्य देने में करती हैं तो इसको लेकर कहा जाता है कि इसका जल चंद्रमा की किरणों को सोखता है. जब यह जल आप ग्रहण करती हैं तो इससे सेहत अच्छी रहेगी.

चांदी: करवा के लिए चांदी धातु को शांति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. बता दें कि, चांदी को चंद्रमा की धातु भी जाता है, जो मन को शांत रखने में मददगार है. ऐसे में जब आप चांदी से बने करवे में जल रखती हैं तो यह और भी पवित्र और शीतल हो जाता है. वहीं, इस पर जब चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं तो इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.

तांबा: करवाचौथ की पूजा में तांबे का लोटा ज्यादातर महिलाएं यूज करती हैं. बता दें कि, इस धातु को शुद्धता और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए आप जब करवा चौथ की व्रत पूजा में तांबे से बने करवे का उपयोग करती हैं तो यह शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि, तांबे के करवे से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

करवा चौथ पूजा में किस धातु का करवा सबसे बेस्ट? जानिए इनका धार्मिक महत्व


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/karwa-chauth-2025-which-metal-is-best-for-puja-know-religious-significance-of-brass-silver-and-copper-ws-kln-9699629.html

Hot this week

Topics

Herbal village in Uttarakhand, where treatment is done with herbs and not doctors – Uttarakhand News

Last Updated:October 05, 2025, 17:02 ISTदेवभूमि उत्तराखंड में...

This mountain dal is a combination of nutrition and taste, learn the Uttarakhandi style of making it. – UttrakhandPradesh News

Last Updated:October 05, 2025, 16:20 ISTबागेश्वर: उत्तराखंड के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img