Sunday, October 5, 2025
27 C
Surat

Sunflower Oil Benefits। सूरजमुखी तेल के फायदे दिल, त्वचा, बाल और इम्यूनिटी के लिए लाभ


Last Updated:

सूरजमुखी का तेल हल्का, पोषणयुक्त और हृदय के लिए फायदेमंद विकल्प है. यह न केवल दिल की सेहत, बल्कि त्वचा, बाल, पाचन और इम्यूनिटी के लिए भी लाभकारी है. हालांकि, इसे मात्रा में उपयोग करना चाहिए, क्योंकि किसी भी तेल का अत्यधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

ख़बरें फटाफट

Sunflower Oil में खाना बनाना सेहत के फायदेमंद या नहीं... बाल और त्वचा दोनों...

सूरजमुखी का तेल यानी Sunflower Oil आजकल रसोई का एक लोकप्रिय और सामान्य तेल बन चुका है. यह हल्का, साफ और बिना किसी भारी स्वाद के पकवानों में इस्तेमाल किया जाता है. इसके स्वास्थ्य लाभों के कारण डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट इसे अक्सर हृदय-स्वस्थ और पोषणयुक्त विकल्प मानते हैं. आइए जानते हैं कि सूरजमुखी के तेल के क्या फायदे हैं और इसे खाने में शामिल करने के क्या स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं.

सूरजमुखी का तेल मुख्य रूप से मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स से भरपूर होता है. यह “बुरा” कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और “अच्छा” कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है. नियमित रूप से इसे खाने में शामिल करने से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य कार्डियोवैस्कुलर रोगों का जोखिम कम हो सकता है. इसके अलावा इसमें विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हृदय की कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है.

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
सूरजमुखी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ, नरम और हाइड्रेटेड बनाए रखते हैं. इसे हल्का गर्म करके त्वचा पर लगाने से सूखापन, खुरदरापन और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है.  बालों पर इसका हल्का मालिश करना उन्हें मुलायम, चमकदार और टूटने से बचाता है. विटामिन E और फैटी एसिड बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखते हैं.

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
सूरजमुखी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स होते हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं. यह इंफ्लेमेशन और शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स को कम करके रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है। नियमित सेवन से सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमणों से लड़ने में मदद मिलती है.

पाचन और वजन नियंत्रित करने में सहायक
सूरजमुखी के तेल का हल्का और आसानी से पचने वाला होना इसे पाचन के लिए उपयुक्त बनाता है. यह आंतों को साफ रखने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है. साथ ही, संतुलित मात्रा में सेवन करने पर यह वजन बढ़ने का कारण नहीं बनता, बल्कि स्वस्थ फैट्स के माध्यम से ऊर्जा प्रदान करता है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Sunflower Oil में खाना बनाना सेहत के फायदेमंद या नहीं… बाल और त्वचा दोनों…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sunflower-oil-health-benefits-revealed-risk-of-heart-attack-will-decrease-ws-ekl-9700633.html

Hot this week

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...

Surya Mangal conjunction on 17 October brings good effect on vrshabh mithun kark tula

Last Updated:October 05, 2025, 19:28 ISTSurya Mangal Yuti...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img