Sunday, October 5, 2025
27 C
Surat

Brown Fat Benefits How It Burns Calories and Boosts Health | ब्राउन फैट कैलोरी बर्न करने और वजन घटाने में बेहद असरदार


Last Updated:

Brown Fat in Weight Loss: ब्राउन फैट शरीर में पाया जाने वाला एक तरह का फैट है, जो कैलोरी बर्न करके मोटापा कम करने में मदद करता है. ब्राउन फैट मेटाबॉलिक हेल्थ सुधारने में भी सहायक है. यह हार्ट हेल्थ को भी बेहतर बनाता है.

ख़बरें फटाफट

शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी घटा सकता है ब्राउन फैट, इसे शरीर में एक्टिव करना आसानब्राउन फैट कैलोरी बर्न करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

Tips To Activate Brown Fat in Body: आजकल मोटापा सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन गया है. हर उम्र के लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं. मोटापे की वजह से डायबिटीज, हार्ट डिजीज समेत कई गंभीर बमारियों का रिस्क भी बढ़ जाता है. मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग एक्सरसाइज से लेकर खानपान का विशेष ध्यान रखते हैं. हाल ही में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के रिसर्चर्स ने शरीर पर जमी चर्बी कम करने के लिए एक गजब का तरीका खोज निकाला है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शरीर में ही मौजूद ब्राउन फैट (Brown Fat) मोटापे से राहत दिला सकता है. यह फैट शरीर में ही होता है और इसे आसानी से एक्टिव किया जा सकता है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राउन फैट वयस्कों के शरीर में कम मात्रा में पाया जाता है. यह मुख्य रूप से गर्दन और ऊपरी पीठ के आसपास होता है. यह व्हाइट फैट से बिल्कुल अलग होता है, क्योंकि व्हाइट फैट एनर्जी को स्टोर करता है, जबकि ब्राउन फैट का मुख्य काम थर्मोजेनेसिस यानी गर्मी पैदा करना होता है. ब्राउन फैट की कोशिकाओं में माइटोकॉन्ड्रिया की भरमार होती है, जो इन्हें उन्हें ब्राउन रंग देते हैं और कैलोरी बर्न करने में सक्षम बनाते हैं. यही माइटोकॉन्ड्रिया शरीर को एनर्जी खर्च करने और गर्माहट पैदा करने में मदद करते हैं. यही वजह है कि ब्राउन फैट को वेट लॉस में फायदेमंद माना जाता है.

जब ब्राउन फैट एक्टिव होता है, तब यह थर्मोजेनेसिस की प्रक्रिया से गुजरता है. इस प्रक्रिया में ब्राउन फैट की कोशिकाएं ग्लूकोज और फैट अणुओं को तोड़कर गर्मी उत्पन्न करती हैं. यह गर्मी शरीर के तापमान को बनाए रखने में मदद करती है और साथ ही एनर्जी कंजप्शन को बढ़ाती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. एक अध्ययन के अनुसार जिन लोगों में ब्राउन फैट की एक्टिविटी ज्यादा होती है, वे अन्य लोगों की तुलना में लगभग 15% अधिक कैलोरी बर्न कर सकते हैं.

ब्राउन फैट केवल कैलोरी बर्न करने तक ही सीमित नहीं है. अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की रिसर्च बताती हैं कि ब्राउन फैट ग्लूकोज मेटाबोलिज्म में सुधार करता है और दिल की सेहत को बेहतर बनाता है. यह मेटाबोलिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, जिससे डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है. इसलिए ब्राउन फैट न केवल वजन घटाने में मददगार है, बल्कि यह ओवरऑल हेल्थ के लिए भी जरूरी है.

अब सवाल है कि शरीर में ब्राउन फैट को एक्टिव कैसे किया जाए? इस बारे में शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्राउन फैट की मात्रा ज्यादातर आपके जीन पर निर्भर करती है, लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव करने से इसे एक्टिव करने में मदद मिल सकती है. ठंडे वातावरण में रहना, हल्की ठंडक में समय बिताना ब्राउन फैट को सक्रिय करता है, क्योंकि शरीर ठंड से बचने के लिए इसे गर्मी उत्पन्न करने के लिए जागरूक करता है. हाई इंटेंसिटी वर्कआउट भी व्हाइट फैट को ब्राउन फैट में बदलने में मदद करते हैं. मिर्च में पाया जाने वाला कैप्साइसिन और ग्रीन टी के कैटैचिन भी ब्राउन फैट की एक्टिविटी बढ़ाते हैं.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी घटा सकता है ब्राउन फैट, इसे शरीर में एक्टिव करना आसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-brown-fat-and-how-it-helps-burn-calories-and-improve-health-simple-weight-loss-tips-9700523.html

Hot this week

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...

Surya Mangal conjunction on 17 October brings good effect on vrshabh mithun kark tula

Last Updated:October 05, 2025, 19:28 ISTSurya Mangal Yuti...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img