Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

Chemotherapy and Hair Loss Causes Care and Recovery | कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट से क्यों झड़ जाते हैं सिर के बाल


Last Updated:

How Chemotherapy Affects Hair: कीमोथेरेपी के दौरान बालों का झड़ना एक कॉमन समस्या है. यह इसलिए होता है, क्योंकि कीमोथेरेपी की दवाएं शरीर की तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाओं के साथ-साथ बालों की जड़ों को भी प्रभावित करती हैं.

ख़बरें फटाफट

कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट से क्यों उड़ जाते हैं बाल? जानें क्या होती है इसकी वजहकीमोथेरेपी के कारण बाल उड़ जाते हैं, लेकिन 3-6 महीने में बाल फिर से उगने लगते हैं.

Chemotherapy and Hair Loss: जब शरीर के किसी हिस्से में कोशिकाएं अनकंट्रोल होकर बढ़ने लगती हैं, तब ये कैंसर बना देती हैं. इन कोशिकाओं को खत्म करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट किए जाते हैं, जिनमें कीमोथेरेपी भी एक है. यह ट्रीटमेंट कैंसर से राहत दिलाने में काफी असरदार माना जाता है, लेकिन अधिकतर लोग इस ट्रीटमेंट से गुजरने के बाद गंजे हो जाते हैं. इससे लोगों के बाल उड़ जाते हैं और फिर रिकवरी में महीनों का वक्त लगता है. अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि कीमोथेरेपी में आखिर क्या होता है, जिससे बाल झड़ जाते हैं? चलिए इससे जुड़े कई तथ्य जान लेते हैं.

मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक कीमोथेरेपी कैंसर का एक ट्रीटमेंट है, जिसमें तेजी से बढ़ने वाली कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए पावरफुल दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. ये दवाएं केवल कैंसर कोशिकाओं को ही नहीं, बल्कि शरीर के उन हिस्सों को भी प्रभावित करती हैं, जहां कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं. बालों की जड़ें भी तेजी से बढ़ती हैं, इसलिए कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ना एक कॉमन समस्या होती है. इसके कारण सिर के बाल, भौंह, पलकों और शरीर के अन्य हिस्सों के बाल भी झड़ सकते हैं. बालों का झड़ना दवाओं की मात्रा और प्रकार पर निर्भर करता है. कुछ दवाएं बालों को पूरी तरह से झाड़ देती हैं, जबकि कुछ बालों को पतला कर देती हैं. यह प्रक्रिया इलाज शुरू होने के 2 से 4 सप्ताह के भीतर शुरू हो जाती है.

कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद बाल धीरे-धीरे गिरते हैं और कई बार एक साथ भी झड़ जाते हैं. बाल झड़ना आमतौर पर ट्रीटमेंट के दौरान और उसके कुछ सप्ताह बाद तक जारी रहता है. हर मरीज के बाल झड़ने की मात्रा और अवधि अलग होती है, इसलिए डॉक्टर से अपनी दवाओं के बारे में बात करना जरूरी है. कीमोथेरेपी खत्म होने के बाद करीब 3 से 6 महीनों में बाल फिर से उगने लगते हैं. शुरू में नए बाल पहले से थोड़े अलग हो सकते हैं, लेकिन यह बदलाव टेंपररी होता है और समय के साथ सामान्य हो जाता है. नए बाल उगने की प्रक्रिया धीमी होती है.

कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ने को पूरी तरह से रोकने का फिलहाल कोई तरीका नहीं है. हालांकि स्कैल्प कूलिंग कैप जैसी तकनीकें कुछ मरीजों में बालों को बचाने में मदद करती हैं. यह टोपी सिर को ठंडा रखती है, जिससे दवाएं बालों की जड़ों तक कम पहुंचती हैं. हालांकि इससे ठंड लगना और सिर दर्द जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं. इसके अलावा कुछ दवाएं भी बालों को उगाने में मदद कर सकती हैं. कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट के दौरान बालों की देखभाल बहुत जरूरी है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट से क्यों उड़ जाते हैं बाल? जानें क्या होती है इसकी वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-does-chemotherapy-cause-hair-loss-know-science-behind-it-and-tips-to-manage-hair-loss-in-hindi-ws-e-9700353.html

Hot this week

Topics

Effects of Mars in 6th house। मंगल का छठे में भाव और उपाय

Mars In 6th House: ज्योतिष में छठा भाव...

पाली का हेली हलवा: जॉइंट पेन में लाभकारी | Pali Haili Halwa Benefits for Joint Pain

पाली. राजस्थान का पाली जिला अपने गुलाब हलवे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img