Monday, October 6, 2025
27 C
Surat

Vastu Tips: नल का टपकना और गीजर की गलत जगह, बन सकती है धन हानि का कारण, जानें पानी से जुड़ी ये 5 वास्तु गलतियां


Last Updated:

घर में पानी से जुड़ी चीज़ों की दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. नल, शावर, बेसिन, गीजर और बाथटब अगर सही स्थान पर लगाए जाएं तो यह न सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं बल्कि स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और पारिवारिक शांति को भी बनाए रखते हैं. गलत दिशा में पानी की व्यवस्था होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं, इसलिए वास्तु नियमों का पालन करना आवश्यक है.

Local18

घर में पानी से जुड़ी चीजें जैसे नल, शावर, बेसिन और गीजर सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है. वास्तु के अनुसार, सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.

Local18

नल और शावर को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इस दिशा में पानी की चीजें रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन-संपदा आती है. टपकते नल से घर में परेशानी आ सकती है.

Local18

वाश बेसिन को घर में उत्तर या ईशान कोण में लगाना चाहिए. इससे घर में साफ-सफाई बनी रहती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. सही दिशा में रखने से परिवार में शांति और समृद्धि बनी रहती है.

Local18

गीजर या पानी का हीटर आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में गीजर लगाने से ऊर्जा का संतुलन बना रहता है और घर में गर्म पानी की सुविधा के साथ समस्याएं भी कम होती हैं.

Local18

बाथटब को नहाने के लिए उत्तर या ईशान कोण में रखना चाहिए. सही दिशा में रखने से मानसिक शांति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. यह स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाता है.

Local18

घर से पानी का निकास हमेशा उत्तर दिशा की ओर करवाना चाहिए. इससे घर में समृद्धि बनी रहती है और धन की हानि नहीं होती. सही दिशा में निकासी होने से जल का संतुलन बना रहता है और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.

Local18

नल और शावर का उपयोग करने के बाद पानी को पूरी तरह बंद करना चाहिए. टपकता पानी घर में धन की हानि और नकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे ध्यान रखकर बंद करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

घर में नल-शावर की गलत दिशा बिगाड़ रही है किस्मत? जानें सही वास्तु उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-tap-shower-geyser-in-vastu-brings-happiness-prosperity-vastu-tips-water-fixtures-wrong-direction-effects-local18-photogallery-ws-kl-9696355.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img