Monday, December 8, 2025
21.8 C
Surat

Karwa Chauth Muhurat 2025 puja timing | Karwa Chauth sargi ka samay moonrise time parana | Karwa Chauth chandra arghya kab hai | 10 अक्टूबर को करवा चौथ, केवल 1:14 मिनट का पूजा मुहूर्त, जानें सरगी, पूजा, चंद्रोदय, अर्घ्य से लेकर पारण तक का समय


Karwa Chauth Muhurat 2025: करवा चौथ व्रत की तारीख पर कन्फ्यूजन दूर हो गया है. करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा. इस बार के करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त केवल सवा घंटे का है. ऐसे में व्रती सुहागन महिलाओं को पहले से ही पूजा की तैयारी कर लेनी चाहिए, ताकि शुभ मुहूर्त में पूजा पूर्ण हो जाए और उसमें कोई कमी न रहे. यदि आपको भी इस साल करवा चौथ का व्रत रखना है तो आपको करवा चौथ के पूजा मुहूर्त, सरगी समय, चंद्रोदय समय आदि से जुड़े सभी मुहूर्त को नोट कर लेना चाहिए.

करवा चौथ तिथि मुहूर्त

करवा चौथ व्रत के लिए कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर गुरुवार रात 10 बजकर 54 मिनट से लेकर 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट तक है. ऐसे में चंद्रोदय समय के आधार पर करवा चौथ 10 अक्टूबर को है.

करवा चौथ पूजा मुहूर्त

करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त करीब सवा घंटे का है. करवा चौथ पूजा का शुभ समय शाम 5:57 बजे से लेकर शाम 7:11 बजे तक है.

करवा चौथ स्नान मुहूर्त

करवा चौथ पर स्नान के लिए शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त है. उस दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:40 ए एम से 05:30 ए एम तक है.

करवा चौथ पर सरगी का समय

10 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन सरगी का समय 04:40 ए एम से लेकर सुबह 06:19 ए एम तक है. इस व्रत में सरगी सूर्योदय से पूर्व ग्रहण कर लेते हैं. करवा चौथ के दिन सूर्योदय 06:19 ए एम पर है.

करवा चौथ व्रत का कुल समय

करवा चौथ का व्रत सुबह 06:19 ए एम से लेकर रात 08:13 पी एम तक है. ऐसे में सुहागन महिलाएं करवा चौथ का निर्जला व्रत 13 घंटे 54 मिनट तक रखेंगी. चंद्रोदय होने पर अर्घ्य देकर पारण करेंगी.

करवा चौथ पर चांद निकले का समय

करवा चौथ के अवसर पर चंद्रोदय रात में 08 बजकर 13 मिनट पर होगा.

करवा चौथ अर्घ्य का समय

इस दिन व्रती महिलाएं करवा चौथ का अर्घ्य रात 08:13 बजे देंगी. कच्चे दूध में पानी, अक्षत्, फूल आदि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा.

करवा चौथ व्रत पारण समय

जब चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य दे लेंगे, तो उसके बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत को पूरा करते हैं. उसके बाद प्रसाद, फल, भोजन आदि ग्रहण करके पारण किया जाएगा. करवा चौथ व्रत के पारण का समय भी रात 08:13 बजे के बाद का है.

करवा चौथ के शुभ मुहूर्त

करवा चौथ के दिन का शुभ मुहूर्त यानि उस दिन का अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक है. उस दिन का अमृत काल दोपहर में 03 बजकर 22 मिनट से शाम 04 बजकर 48 मिनट तक है. निशिता मुहूर्त देर रात 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/karwa-chauth-muhurat-2025-puja-timing-sargi-ka-samay-moonrise-time-parana-chandra-arghya-kab-hai-ws-n-9706796.html

Hot this week

मेरे गिरधर तू ही सहारा है… तनाव दूर कर देगा यह चेतावनी भजन, सुनकर मन भी हो जाएगा खुश

https://www.youtube.com/watch?v=uXDPCOlRChY इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता...

aaj ka Vrishchik rashifal 09 December 2025 Scorpio horoscope in hindi auspicious yoga for Vrishchik Rashi today

Last Updated:December 09, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

Hariyali Paneer Tikka। हरियाली पनीर टिक्का रेसिपी

Hariyali Paneer Tikka : अगर घर में कोई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img