Last Updated:
Ideal Intake of Rotis and Rice: अगर आप हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं, तो एक दिन में 4 से 6 रोटी और 1 कटोरी चावल का सेवन करना चाहिए. हालांकि यह आपके शरीर की जरूरत, उम्र और एक्टिविटी लेवल पर निर्भर करता है. बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन करने से मोटापा, शुगर और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
How Much Rice and Roti Is Too Much: शरीर के कामकाज को सही बनाए रखने के लिए अच्छा खानपान जरूरी है. खाने-पीने की चीजों से हमें न केवल एनर्जी मिलती है, बल्कि ओवरऑल हेल्थ को गजब के फायदे मिलते हैं. हमारे खानपान में रोटी और चावल दो प्रमुख फूड्स हैं, जो कार्बोहाइड्रेट प्रदान करते हैं. कई लोग रोटी सब्जी खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोगों को रोज चावल खाने की आदत होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर दोनों ही चीजों का ज्यादा सेवन किया जाए, तो कई शारीरिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अधिकतर लोग यह नहीं जानते कि एक दिन में कितनी रोटियां और कितने चावल खाना शरीर के लिए फायदेमंद है. आज आपको बताएंगे कि रोज कितनी रोटियां और कितने चावल खाकर आप हेल्दी और फिट रह सकते हैं.
चावल की बात करें, तो एक सामान्य वयस्क के लिए दिनभर में 1 से 1.5 कटोरी पके हुए चावल पर्याप्त माने जाते हैं. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं या वजन कम करना चाहते हैं, तो चावल की मात्रा आधा कटोरी भी कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस या मिलेट्स बेहतर विकल्प हो सकते हैं. रोटी की तुलना में चावल जल्दी पचता है और ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकता है. रोटी में फाइबर और पोषण अधिक होता है, जिससे यह लंबे समय तक पेट भरा रखती है. अगर आप हल्का खाना चाहते हैं या पेट खराब है, तो चावल बेहतर हो सकता है. इसलिए दोनों का संतुलित सेवन फायदेमंद है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो एक ही समय में रोटी और चावल दोनों न खाएं. दिन में एक बार रोटी और एक बार चावल खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. साथ में सब्जियां, दाल और सलाद भी जरूर शामिल करें, ताकि भरपूर पोषक तत्व मिल सकें. वजन कंट्रोल में रखने के लिए रात में चावल से परहेज करना बेहतर होता है, क्योंकि इससे वेट लॉस को झटका लग सकता है. रोटी और चावल दोनों ही भारतीय भोजन का अहम हिस्सा हैं, लेकिन इनका अत्यधिक सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. सही मात्रा में इनका सेवन कर आप न केवल ऊर्जा पाएंगे, बल्कि मोटापा, डायबिटीज और अन्य समस्याओं से भी बच सकते हैं. हमेशा अपने शरीर की जरूरत और सेहत के अनुसार सही खाना चुनें.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ek-din-me-kitni-roti-or-chawal-khane-chahiye-how-many-rotis-and-how-much-rice-should-you-eat-daily-9709130.html