Wednesday, October 8, 2025
28 C
Surat

Money Plant Vastu Tips: मनी प्लांट लगाने से नहीं मिल रहा सही फायदा, तो करें यह उपाय, कुछ दिनों में दिखेगा इसका लाभ


पूर्णिया: मनी प्लांट लगाते समय वास्तु नियमों और सही दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कई बार मनी प्लांट सही दिशा में लगाए जाने के बाद भी लोगों को शुभ फल नहीं देता और लोग उसका शुभ फल प्राप्त नहीं कर पाते हैं, लेकिन ऐसे में कुछ खास उपायों को करने से आपको मनी प्लांट का फायदा मिलेगा.

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को धन की देवी और धन समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. ऐसा कहा गया है कि जिसके दरवाजे पर मनी प्लांट का पौधा हो और मनी प्लांट का पौधा हरा भरा हो तो उनके घर में कभी भी धन सुख संपत्ति की कमी नहीं होती है. यह पौधा केवल घर की सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि आर्थिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए भी बेहद कारगर माना जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि मनी प्लांट लगाने से घर की आर्थिक तंगी कर्ज की समस्याएं दूर होती हैं, हालांकि इसे लगाने के लिए लोगों को सही दिशा और वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाने पर ही इसके सही फायदे मिलते हैं. वहीं, अगर इसे गलत दिशा में लगाया जाए तो इसके लिए जरूरी नियमों का पालन न किया जाए, तो इसका असर कम होता है और इस प्लांट के फायदे लोगों को नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में मनी प्लांट लगाते समय दिशा और स्थान और देखभाल के साथ कुछ विशेष उपायों को करना बहुत जरूरी होता है.

पूर्णिया के वास्तु शास्त्री पंडित मनोतपल झा बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मनी प्लांट रखने की सबसे शुभ दिशा दक्षिण पूर्व यानी (आग्नेय कोण) माना जाता है. यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी होती है, जो घर में ऊर्जा उत्साह और समृद्धि लाती है. अग्नि कोण के स्वामी भगवान कुबेर माने जाते हैं, जो धन और वैभव के देवता है. इसलिए जब मनी प्लांट को इस दिशा में रखा जाता है तो लोगो की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखने से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

इस दिशा में भूलकर भी ना लगाये मनी प्लांट

वहीं, मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए. यह दिशा जल तत्व से जुड़ी होती है और यहां मनी प्लांट लगाने से लोगों को धन हानि आर्थिक रुकावट होती है. साथ ही बार-बार पैसों की तंगी और शारीरिक समस्याएं जैसी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा उत्तर दिशा में से रखने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में भी कमी आती है.

ऐसे रखें मनी प्लांट का ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर के अंदर लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां रोशनी आती हो, लेकिन सीधी धूप न पड़े. यह पौधा छाया में भी अच्छी तरह पनपता रहता है और घर के वातावरण को शुद्ध रखता है. वास्तु के अनुसार रात के समय मनी प्लांट को छूना या पानी देना बहुत अशुभ माना जाता है. मनी प्लांट को सूखने या पीला होने से बचाना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि इससे घर की ऊर्जा पर असर पड़ता है. सूखे और मुरझाए पत्ते नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं. इसलिए समय-समय पर इसके सूखे और पीले पत्तों को हटाते रहे और पौधों को साफ सुथरा रखें.

मनी प्लांट से लाभ पाने के लिए करें ये उपाय

मनी प्लांट से जुड़े धन लाभ के लिए उपाय वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट में पानी डालते समय उसमें थोड़ा सा दूध मिलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह उपाय घर में धन के प्रभाव को बढ़ाता है और आर्थिक परेशानियों को दूर करता है. माना जाता है कि पानी में दूध मिलाकर मनी प्लांट में डालने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा मनी प्लांट की जड़ में लाल धागा या कलावा बांधना भी बहुत शुभ माना गया है. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है. वास्तु के मुताबिक जब यह पौधा अच्छे से बढ़ने लगता है, तो इस बात का संकेत होता है कि धन लाभ के अच्छे योग बन रहे है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img