Saturday, October 18, 2025
27 C
Surat

Diwali special story 2025 special diya lit at the maa Ambabai mandir on Diwali | मां लक्ष्मी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से पूरी होती है आर्थिक समस्याएं, रात को जलता है खास दीपक


Last Updated:

कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 20 अक्टूबर को है. दिवाली की रात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मां लक्ष्मी के मंदिर में विशेष पूजा होती है और खास दीया जलाया जाता है. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में खास बातें…

मां लक्ष्मी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से पूरी होती है आर्थिक समस्याएं

20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भगवान कुबेर के साथ उनकी पूजा होती है. क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मां लक्ष्मी का ऐसा मंदिर है, जहां मां लक्ष्मी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए जानी जाती हैं? यह मंदिर बहुत प्राचीन है, उसी वजह से मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है. यहां दिवाली की रात एक खास दीया जलाया जाता है, जिसे देखकर प्रार्थना करने से हर मुराद पूरी होती है. आइए जानते हैं कोल्हापुर के अंबा बाई मंदिर के बारे में…

दिवाली पर होता है विशेष श्रृंगार
दिवाली के समय मंदिर में मां अबां बाई को विशेष तौर पर सुंदर सोने के गहनों से सजाया जाता है और मंदिर की रौनक देखते ही बनती है. भक्त दूर-दूर से मां अबां बाई के दर्शन के लिए आते हैं और कर्ज और पैसों की तंगी से निजात पाते हैं. भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद मां अंबा पूरी करती है और भक्तों की झोली धन-धान्य से भरती है. इसके अलावा दिवाली की रात को मंदिर के शिखर पर एक दीया जलाया जाता है, जो अगली अमावस्या तक लगातार जलता है.

मां अबां बाई मंदिर का इतिहास
मां अबां बाई मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. कहा जाता है कि मंदिर को 1700-1800 साल पहले बनाया गया था. मंदिर का बनाव भी अनोखा है. मंदिर की दीवारों पर अनोखी नक्काशी की गई है, जो मंदिर को अद्भुत बनाती है. माना जाता है कि मंदिर को चालुक्य वंश के राजा कर्णदेव ने बनवाया था और आक्रमणकारियों की वजह से कई बार मंदिर को पुनर्स्थापित किया गया. इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां साल में 3 दिन ही सूर्य की रोशनी मां पर सीधी पड़ती है. माना जाता है कि पहले दिन सूर्य की किरण मां के मस्तक पर, फिर अगले दिन कमर पर, और फिर उनके चरणों पर पड़ती है. इस मौके पर मंदिर की सारी लाइट बंद कर दी जाती है.

तिरुपति से जुड़ा है मां अंबा का मंदिर
पौराणिक किंवदंतियों को मानें तो कोल्हापुर के मां अंबा के मंदिर का जुड़ाव तिरुपति के विष्णु भगवान के मंदिर से है. माना जाता है कि भगवान विष्णु से किसी बात पर नाराज होकर मां अंबा ने कोल्हापुर में अपना स्थान बना लिया था. इसलिए हर साल मां के लिए तिरुपति से शॉल अर्पित की जाती हैं. इस मंदिर के कपाट रात को 9 बजे बंद कर दिए जाते हैं. मां अबां बाई मंदिर में मौजूद खंभे भी इस मंदिर को खास बनाते हैं. कहा जाता है कि मंदिर के चारों कोनों पर खास तरीके के खंभे है, जिन्हें आज तक कोई भी गिन नहीं पाया. माना जाता है कि जब भी कोई खंभों की गिनती करता है, तो उसके साथ कुछ न कुछ बुरा हो जाता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मां लक्ष्मी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से पूरी होती है आर्थिक समस्याएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/diwali-special-story-2025-special-diya-lit-at-the-maa-ambabai-mandir-in-kolhapur-on-diwali-know-history-ws-kl-9747587.html

Hot this week

Topics

Chhath Puja 2025 Deoghar astrologer reveals rules for offering Arghya

Last Updated:October 18, 2025, 17:39 ISTChhath Puja Rituals:...

tarot card horoscope today 19 October 2025 | Chhoti Diwali Tarot Card Predictions Today | Tarot zodiac predictions for mesh to meen | आज...

मेष (डैथ) का टैरो राशिफल (Aries Tarot Rashifal) टैरो...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img