Last Updated:
बिहार के राजगीर से हरिद्वार के बीच 10 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक हर शुक्रवार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह गाड़ी श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर फायदेमंद साबित होगी जो तीर्थ स्थलों की धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं.

लंबे इंतजार के बाद राजगीर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू हो रही है. गाड़ी संख्या 03223 हर शुक्रवार सुबह 4:05 बजे राजगीर से रवाना होगी और अगले दिन हरिद्वार पहुंचेगी. राजगीर और आस-पास के श्रद्धालुओं में इस बहाली को लेकर उत्साह है.

यह ट्रेन विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी होगी, जो मां गंगा के दर्शन या हरिद्वार-ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं. अब राजगीर से सीधे हरिद्वार तक पहुंचने की सुविधा उन्हें आसानी और समय की बचत दोनों दिलाएगी.

ट्रेन का ठहराव नालंदा, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर, वाराणसी, लखनऊ, बरेली जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रहेगा. इस वजह से बिहार से उत्तर भारत के कई प्रमुख शहरों तक सीधी सुविधा यात्रियों को उपलब्ध होगी.

हरिद्वार से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 03224 हर शनिवार सुबह 7:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे राजगीर पहुंचेगी. इस तरह श्रद्धालुओं को तय समय पर वापसी की सुविधा भी दी गई है.

अक्टूबर से दिसंबर तक का समय धार्मिक आयोजनों और त्योहारों से भरा रहता है. इसी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को संभालने में यह ट्रेन सहायक होगी और लोगों को आरामदायक सफर का विकल्प देगी.

यह स्पेशल ट्रेन केवल परिवहन का साधन ही नहीं बल्कि बिहार और उत्तर भारत के धार्मिक-सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने का जरिया बनेगी. राजगीर से हरिद्वार तक का सफर श्रद्धालुओं के लिए आस्था, पर्यटन और परंपरा का संगम लेकर आएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rajgir-haridwar-special-train-will-start-from-10-october-once-again-see-details-here-local18-ws-l-9714767.html