Saturday, October 25, 2025
28 C
Surat

Uttarakhand News : अब चीन सीमा पर होगा सैर-सपाटा, उत्तराखंड में सेना ने बनाया होम स्टे, इस गांव को सौंपी कमान


Last Updated:

Garbyang Village homestay : इस रूट पर आधा दर्जन गांवों की रोजी-रोटी पर्यटन पर टिकी है. सेना के इस कदम से उन्हें सीधा फायदा होगा. स्थानीय लोग फौज को जरूरत पड़ने पर मदद तो पहुंचाते ही हैं, हमेशा से उनका आंख और कान भी हैं.

Indian Army

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के बॉर्डर गांव गरब्यांग में भारतीय सेना ने टेंट बेस्ड होम स्टे बनाए हैं. ये गांव चीन और नेपाल की सीमा से सटा है. यहीं से कैलाश पर्वत, लिपुलेख पास, ओम पर्वत और आदि कैलाश का रास्ता जाता है. सेना ने इन होम स्टे को स्थानीय समिति को सौंप दिया है, जिससे ग्रामीण अब खुद पर्यटन का संचालन कर सकेंगे. यह कदम न सिर्फ सीमांत पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों को आजीविका भी प्रदान करेगा.

Indian Army

सेना की इस पहल का उद्देश्य केवल पर्यटन नहीं बल्कि सीमा सुरक्षा को भी मजबूत करना है. बॉर्डर इलाकों में स्थानीय लोगों की मौजूदगी बेहद अहम मानी जाती है. वे न सिर्फ सेना की आंख और कान बनते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर सहयोग भी करते हैं. इन होम स्टे के जरिए गांवों में रौनक लौटेगी, जिससे ‘घोस्ट विलेज’ के रूप में खाली हो चुके इलाके फिर से बस सकेंगे.

Indian Army

गरब्यांग को ‘शिवनगरी गुंजी का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है. यहां से गुजरने वाले श्रद्धालु और ट्रैकर अब इन नए होम स्टे में ठहर सकेंगे. ये जगह हिमालय की बर्फीली चोटियों और सुंदर वादियों के बीच बसी है. साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए यह एक नया आकर्षण केंद्र बनेगा. स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक भोजन और पहाड़ी जीवन का अनुभव इन टेंट्स में सैलानियों को मिलेगा.

Indian Army

सेना द्वारा सौंपे गए इन होम स्टे से ग्रामीणों को सीधा रोजगार मिलेगा. ग्रामीण समिति इनकी बुकिंग और संचालन करेगी. एक होम स्टे की दर 1000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति रात तय की गई है, जिसमें स्थानीय भोजन भी शामिल है. इससे न केवल आर्थिक विकास होगा बल्कि युवा पीढ़ी भी अपने गांवों की ओर लौटेगी. यह पहल आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का उदाहरण बन सकती है.

Indian Army

गरब्यांग में सेना का होम स्टे मॉडल पर्यटन, संस्कृति और देशभक्ति का अद्भुत संगम पेश करता है. यहां आने वाला हर पर्यटक न सिर्फ हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता देखेगा बल्कि सीमा पर बसे भारतीय गांवों की जीवंतता का अनुभव भी करेगा. इस पहल से सीमांत इलाकों में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और सीमा सुरक्षा को भी स्थानीय सहयोग का नया आयाम हासिल होगा.

homeuttarakhand

अब चीन सीमा पर सैर-सपाटा, सेना ने बनाया होम स्टे, उत्तराखंड के इस गांव को कमान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/nainital-pithoragarh-garbyang-village-indian-army-opens-homestay-china-border-local18-9714255.html

Hot this week

white hair to black naturally। बाल काले करने के घरेलू नुस्खे

Remedies For Grey Hair: आजकल कम उम्र में...

Topics

best and healthy roti for kids। बच्चों के लिए हेल्दी रोटी

Best Roti For Kids: हर मां-बाप की यही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img