Saturday, October 18, 2025
27 C
Surat

dhanteras 2025 baba mahakaleshwar divya shringar | धनतेरस पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार


Last Updated:

Baba Mahakaleshwar Shringar: आज से दीपावली महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. धनतेरस जैसे पावन पर्व पर उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्व मंदिर में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

धनतेरस पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, बेहद खास होती है आज की पूजा

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, यानी धनतेरस के पवित्र अवसर पर शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे ही मंदिर के पट खुलवा दिए. इस दौरान मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के जयघोष से गूंज उठा. भस्म आरती के समय पुजारियों ने भगवान महाकाल का दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक किया. इसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया.

इस तरह किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार
आज के श्रृंगार में खास बात यह थी कि भगवान को भांग से सजाया गया. उनके मस्तक पर चंद्रमा और बेलपत्र धारण कराए गए. साथ ही नया मुकुट, रुद्राक्ष और मुंड माला पहनाकर उन्हें और भी आकर्षक रूप दिया गया. महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई. भस्म आरती के बाद भगवान ने निराकार से साकार रूप में भक्तों को दर्शन दिए. इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. भक्तों ने भक्ति भाव के साथ बाबा महाकाल की आराधना की और मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया.

महिलाएं करती हैं घूंघट
कहा जाता है कि भस्म आरती के बाद श्रृंगार करने के बाद बाबा निराकार से साकार स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. भस्म आरती के वक्त महिलाओं को घूंघट करना पड़ता है, क्योंकि बाबा निराकार रूप में होते हैं. श्रृंगार होने के बाद महिलाएं और पुरुष दोनों ही उनके दर्शन कर सकते हैं.

बाबा महाकाल के दर्शन का महत्व
धनतेरस के दिन बाबा महाकाल के दर्शन को विशेष माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन बाबा के दर्शन और पूजन से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर में लगी रहीं. मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं, ताकि दर्शन और पूजन सुगमता से हो सके. यह पावन अवसर उज्जैन के लिए गर्व का क्षण रहा, क्योंकि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर की भव्य सजावट और भस्म आरती का दृश्य सभी के लिए अविस्मरणीय रहा. ‘जय श्री महाकाल’ की गूंज ने पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

धनतेरस पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, बेहद खास होती है आज की पूजा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dhanteras-2025-baba-mahakaleshwar-divya-shringar-on-dhanteras-ws-kln-9750690.html

Hot this week

Topics

Kartik Amavasya Pitra Dosh Remedy pind daan secret date 20 october

Last Updated:October 18, 2025, 16:49 ISTPind Daan Amavasya...

aaj ka Vrishchik rashifal 19 October 2025 Scorpio horoscope in hindi Mixed Results Day

Last Updated:October 19, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Chhath Puja 2025 Deoghar astrologer reveals rules for offering Arghya

Last Updated:October 18, 2025, 17:39 ISTChhath Puja Rituals:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img