Sunday, October 19, 2025
23 C
Surat

Diwali 2025: दिल्ली में आतिशबाजी के बाद बीमारों के लिए होंगी कई मुश्किलें खड़ी, डॉक्टर ने दी खास हिदायत


Last Updated:

आतिशबाजी के बाद पूरे दिल्ली-NCR में वातावरण काफी ज्यादा खराब होने के भी पूरे अनुमान हैं. इस वजह से AQI भी अपने सबसे निचले कगार पर पहुंच जाएगी. जिसके बाद लोगों में आमतौर पर सबसे पहले खांसी जैसे लक्षण उत्पन्न होना शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली: राजधानी दिल्ली-NCR में इस बार सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर से बैन हटा दिया है. जिसके बाद यह लाजमी है कि दिवाली पर दिल्ली-NCR में खूब आतिशबाजी होगी. लेकिन इस आतिशबाजी के बाद पूरे दिल्ली-NCR में वातावरण काफी ज्यादा खराब होने के भी पूरे अनुमान हैं. इस वजह से AQI भी अपने सबसे निचले कगार पर पहुंच जाएगी. जिसके बाद लोगों में आमतौर पर सबसे पहले खांसी जैसे लक्षण उत्पन्न होना शुरू हो जाएंगे. इसी को लेकर हमने दिल्ली के मशहूर पीडियाट्रिशियन और न्यूबॉर्न चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ.तरुण सिंह से बात की जिसमें उन्होंने कई अहम बातें बताई.

2 दिन से ज्यादा अगर है खांसी तो…
डॉ. तरुण ने पहले तो साफ तौर पर यह बताया कि इस वक्त हर साल दिवाली के बाद स्मॉग की वजह से सिर्फ छोटे बच्चे और बुजुर्ग ही बीमार नहीं होते हैं, बल्कि वो लोग भी बीमार होते हैं जिनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच की होती है. बीमार होने का सबसे पहला लक्षण लोगों में खांसी होती है. जिसे लोग पहले कुछ दिन तो अनदेखा करते हैं, फिर बाद में यह गंभीर रूप ले लेता है. इसी को लेकर डॉक्टर ने कहा कि इस बार लोगों को अगर दिवाली के बाद 3 दिन से ज्यादा खांसी रही तो उन्हें जल्द से जल्द अपने डॉक्टर के पास चले जाना चाहिए.

डॉ.तरुण का यह भी कहना था कि लोगों को इस बार खांसी को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना है क्योंकि इस बार दिवाली पर दिल्ली-NCR में काफी ज्यादा आतिशबाजी होगी तो स्मॉग भी उतना ही होगा. इसलिए उन्हें घर पर बैठकर खुद से ही दवाई लेना शुरू नहीं करना चाहिए. डॉक्टर के पास जाकर ही अपना इलाज कराना चाहिए.

इन बीमारियों से ग्रस्त लोग रहें ज्यादा सावधान
डॉ. तरुण ने यह भी कहा कि इस वक्त लोगों को यदि स्मॉग से बचाना है और बीमारियों को अपने से दूर रखना है तो उन्हें पहले तो मास्क लगना शुरू कर देना चाहिए. उसके बाद लोगों को हरी सब्जियां, गर्म पानी और स्टीम लेना भी शुरू कर देना चाहिए. जिससे उनकी इम्यूनिटी भी अच्छी रहेगी और वह बीमारियों से बचे भी रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस समय जिन लोगों को अस्थमा है और जो लोग किसी भी तरह की एलर्जी से ग्रस्त हैं. उन्हें अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां को उन्हें टाइम-टाइम पर लेते रहना चाहिए.

वहीं अंत में उनका यह भी कहना था कि इस दिवाली के बाद यदि किसी भी दिल्ली-NCR के व्यक्ति को कोई भी बीमारी का लक्षण दिखता है तो उसे सीधा डॉक्टर के पास जाकर अपना एक बार चेकअप तो जरूर करवा लेना चाहिए. घर पर दवाई लेने से बचना चाहिए.

authorimg

Amita kishor

न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क…और पढ़ें

न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली में आतिशबाजी के बाद बीमारों को हो सकती है परेशानी, डॉक्टर ने दी ये सलाह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-there-will-be-many-health-related-problems-after-the-fireworks-on-diwali-in-delhi-ncr-the-doctor-said-that-if-you-cough-for-so-many-days-local18-9751846.html

Hot this week

छठ पर धूम मचाने आ गया Khesari Lal Yadav का नया गीत, अरघ बेरिया काहे देर करिले… – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=3u7InlxW82Q chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

singhade-ke-fayde-in-5-logon-ke-liye-varadaan-jaane-health-benefits-and-recipes – Uttarakhand News – Bharat.one हिंदी

Last Updated:October 19, 2025, 08:05 ISTRishikesh News: सिंघाड़ा...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img