Sunday, October 19, 2025
35 C
Surat

Delhi Top 8 Diabetes Doctors: दिल्ली के ये हैं 8 टॉप डायबिटीज डॉक्टर, यहां मरीजों की लगती है भीड़, जानें लोकेशन


Last Updated:

Delhi Top 8 Diabetes Doctors: दिल्ली के ये 8 डायबिटीज के डॉक्टर दूर-दूर तक मशहूर हैं. डॉ. अंबरीश मिथल, डॉ. अशोक कुमार झिंगन, डॉ. पंकज अनेजा, डॉ. एस.के नागरानी, डॉ. मोहन, डॉ. वैभव सिंगल, डॉ. अजय कुमार अजमानी, डॉ. नीरू गेरा देश के टॉप डायबिटीज डॉक्टर हैं.

v

डॉ. अंबरीश मिथल भारत के इस समय सबसे प्रसिद्ध एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और डायबिटीज के टाॅप डॉक्टर माने जाते हैं. इन्हें पद्मभूषण और डॉ. बी.सी. रॉय अवॉर्ड के अलावा भी कई और अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है. इस समय वह दिल्ली में साकेत और गुड़गांव के मैक्स हेल्थकेयर हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

g

डॉ. अशोक कुमार झिंगन का नाम इस समय देश के टॉप डायबिटीज के डॉक्टर्स में आता है. इन्होंने 3 व्यक्तिगत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिसमे सबसे अधिक संख्या में डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग. डायबिटीज अपवृक्कता जांच की उच्चतम संख्या. डायबिटीज न्यूरोपैथी स्क्रीनिंग की उच्चतम संख्या जैसे कीर्तिमान शामिल हैं. इस समय यह दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

b

डॉ. पंकज अनेजा, मैक्स हेल्थकेयर दिल्ली में इस वक्त डायबिटीज और मेटाबॉलिक डिजीज के डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस समय देश में यह टॉप डायबिटीज के डॉक्टर्स में अपना एक बड़ा नाम बना चुके हैं.

v

डॉ. एस.के नागरानी देश में सबसे ज्यादा एक्सपीरियंस और काबिल डॉक्टर्स की लिस्ट में आते हैं, खासतौर से जब बात डायबिटीज जैसे रोग की हो तो. इस वक्त यह दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल जो की शालीमार बाग में है. वहां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ढ

डॉ. मोहन देश के डायबिटीज डॉक्टर्स में सबसे ज्यादा एक्सपीरियंस वाले डॉक्टर माने जाते हैं. इनके कई पेशेंट्स इनके बारे में कहते हैं कि वह तो एक जादूगर हैं. इस वक्त दिल्ली में यह मोहन डायबीटिक सेंटर, कीर्ति नगर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

v

डॉ. वैभव सिंगल इस वक्त देश में डायबिटीज डॉक्टर की लिस्ट में सबसे होनहार और युवा डॉक्टर माने जाते हैं. इस वक्त डॉ. वैभव दिल्ली के वैशाली मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

h

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली में अपनी सुविधांए देने वाले डॉ. अजय कुमार अजमानी इस वक्त देश के टॉप डायबिटीज डॉक्टर की लिस्ट में आते हैं. अपने क्षेत्र में कई नई तरह के रिसर्च देने और अपनी सुविधांए देने के लिए इन्हें देश और विदेश में कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है.

v

डॉ. नीरू गेरा देश में इस वक्त टॉप डायबिटीज डॉक्टर्स की लिस्ट में एक उभरती हुई और कई सालों के एक्सपीरियंस के साथ इस वक्त का देश में सबसे होनहार डॉक्टर मानी जा रही हैं. इस वक्त डॉक्टर नीरू दिल्ली-एनसीआर के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रही हैं. वह कभी तो नोएडा के हॉस्पिटल में अपनी सेवा देती हैं और कभी वह पीतमपुरा के हॉस्पिटल में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली के ये हैं 8 टॉप डायबिटीज डॉक्टर, यहां मरीजों की लगती है भीड़


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-news-delhi-top-8-diabetes-doctors-famous-in-india-revealed-services-local18-ws-l-9752961.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img