Sunday, October 19, 2025
35 C
Surat

Delhi Sugar Free Mithai Shop: शुगर-फ्री मिठाई के लिए मशहूर हैं दिल्ली एनसीआर की ये दुकानें, देखें Photos


Last Updated:

Delhi Sugar Free Sweets Shops: दिल्ली-एनसीआर में नाथूस स्वीट्स, अग्रवाल स्वीट शॉप, बंसल स्वीट्स, मदन लाल हलवाई, संत स्वीट शॉप, डिफेंस बेकरी, थियोब्रोमा और शुगर फ्री स्टोर दिवाली पर शुगर फ्री मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध हैं.

hh

दिल्ली की सबसे मशहूर नाथूस स्वीट्स शॉप जो कि दिल्ली के बंगाली मार्केट में है. यहां कई खास तरह की शुगर फ्री मिठाइयां बनाई जाती हैं. यहां बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज जैसे कि सोनम कपूर, बोमन ईरानी और अन्य कहीं भी यहां से मिठाइयां लेते हैं.

ज

दिल्ली की अग्रवाल स्वीट शॉप दिल्ली के टॉप स्वीट शॉप्स की लिस्ट में आती है. खासकर भारतीय मिठाइयों के मामले में यह दीवाली जैसे त्योहारों पर शुगर फ्री मिठाई बनाने के लिए भी पूरी दिल्ली-एनसीआर में प्रसिद्ध है.

v

बंसल स्वीट्स दिल्ली की कुछ दुकानों में से एक हैं. जो ताजा देसी घी की मिठाइयां बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में काफी ज्यादा मशहूर है. जब दीवाली जैसे त्योहार आते हैं, तो उनकी यह देसी घी वाली मिठाइयां शुगर फ्री में भी बदल जाती हैं. इसलिए दिल्ली-एनसीआर के लोग इसे इन दिनों में खूब मिठाइयां लेते हैं.

hh

सदर बाजार के मदन लाल हलवाई की दुकान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से लेकर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली तक की फेवरेट मिठाई की दुकान है. त्योहारों पर इस दुकान के मालिक शुगर फ्री वाली ऐसी बर्फी तैयार करते हैं कि जिसे लेने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग दूर-दूर से उनकी दुकान पर आते हैं.

gg

दिल्ली के कालकाजी इलाके में संत स्वीट शॉप नाम की दुकान दिल्ली-एनसीआर में मिठाई की दुकानों में सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित दुकान मानी जाती है. इस दुकान की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि यह दिवाली के त्योहार से पहले ही शुगर फ्री वाली देसी घी से बनी हुई मिठाइयां बनानी शुरू कर देते हैं.

b

साउथ दिल्ली की डिफेंस बेकरी भी हर साल दिवाली के दिनों में लोगों के रश से भर जाती है. इसके पीछे की वजह उनके द्वारा बनाए जाने वाली विभिन्न प्रकार की शुगर फ्री मिठाइयां होती हैं. जिसमें कई अलग तरह की मिठाइयां और खास तरह की इनकी अपनी मिठाइयां भी होती है जिसे लेने के लिए लोग आते हैं.

ण

थियोब्रोमा पिछले कुछ सालों में दिल्ली-एनसीआर में और देश में मिठाइयों के मामले में अपना बड़ा नाम बन चुका है. खास तौर पर बेकरी की कई मीठी आइटम्स यह शुगर फ्री बनाते हैं, जिसके लिए त्योहारों के दिनों में इनके हर एक स्टोर पर लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है.

v

शुगर फ्री स्टोर दिल्ली में इस वक्त काफी ज्यादा मशहूर हो रहा है खासतौर पर कुछ वेस्टर्न और इंडियन मिठाइयों को जिस तरह से यह शुगर फ्री बना रहे हैं, उसके लिए लोग यहां पर आकर उनकी मिठाइयों को इस वक्त दिवाली से पहले खूब खरीद रहे हैं. इनका इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा स्टोर द्वारका इलाके दिल्ली में है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शुगर-फ्री मिठाई के लिए मशहूर हैं दिल्ली एनसीआर की ये दुकानें, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-delhi-sugar-free-sweets-famous-shops-revealed-nathus-sweets-agarwal-sweet-bansal-sweets-madan-lal-halwai-diwali-local18-ws-l-9753099.html

Hot this week

Topics

expert Bhuvanesh Pandey reveals Disadvantages Of Natural Supplements

Last Updated:October 19, 2025, 16:36 ISTDisadvantages Of Natural...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img