Last Updated:
Dahi Vada Recipe: रांची की कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी ने छठ पूजा पर स्पंजी दही वड़ा बनाने की आसान रेसिपी बताई, जिसमें उड़द दाल, मसाले और गाढ़ा दही इस्तेमाल होता है. आइये इसकी रेसिपी के बारे में जानते हैं.
रांची: अभी पर्व का समय चल रहा है. जहां छठ पूजा पर घर में रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो जाती है. ऐसे में अगर उन्हें कुछ अच्छा खिलाना चाहते हैं, तो एक बार एकदम स्पंजी दही वड़ा ट्राई कर सकते हैं. यह ऐसा स्पंजी होगा कि मुंह में जाते ही घुल जाएगा. आज हम आपको इसकी रेसिपी के बारे में बताएंगे. यहां रांची की कुकिंग एक्सपर्ट से सबकुछ जानते हैं.
ऐसे बनाकर करें तैयार
इसके बाद दही वड़ा का बैटर में आपको गोल मिर्च पिसा हुआ, जीरा पिसा हुआ, काला नमक और सफेद नमक में डाल देना है. जहां आपको इसे एकदम अच्छे से मिलाना है. अगर आपको एकदम स्पंजी फुला हुआ और एकदम सॉफ्ट चाहिए, तो आपको कम से कम 15-20 मिनट तक लगातार अपने हाथ से एक ही दिशा में मिलाते रहना होगा.
ऐसा करने से आपका दही बड़ा काफी सॉफ्ट बनेगा. ऐसा कि बिना दांत वाले इंसान भी खा लेंगे और मुंह में जाते ही घुल जाएगा. यही इसका सबसे बड़ा सीक्रेट है. अगर यह नहीं करेंगे तो दही वड़ा नहीं फुलेगा. इसके बाद कड़ाही में तेल लीजिये और दही बड़े को छानकर निकाल लीजिए और छानने के साथ ही इसे सीधे पानी में डालते रहना चाहिए.
इसके बाद अलग से दही का पेस्ट तैयार कर लीजिए. दही को मिक्सी में डाल दीजिए. ध्यान रहे कि दही एकदम गाढ़ा होना चाहिये. उसमें थोड़ा सा चीनी, गोल मिर्च, काला नमक, सफेद नमक, थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से चला लीजिए और फिर इसको दही वड़ा के ऊपर डालिए. इसमें थोड़ा मीठा चटनी भी डाल सकते हैं. जहां आप अपने घर के मेहमानों को परोस सकते हैं.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-food-recipe-ranchi-cooking-expert-shalini-reveals-secret-spongy-dahi-vada-local18-ws-kl-9757370.html