Diwali 2025 Live Updates: देशभर में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का प्रतीक है, जो प्रकाश, खुशहाली और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. लोग अपने घरों को दीयों, रंगोली और लाइट्स से सजाकर त्योहार की तैयारियों में जुटे हैं. बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिल रही है, जहां मिठाइयों और पटाखों की खूब बिक्री हो रही है. त्योहार पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है.
दिवाली के इस पावन अवसर पर लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. इस दिन घर की साफ-सफाई, पूजा-पाठ और लड्डू-रिवाई जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाना आम होता है. साथ ही पटाखों से आकाश रोशन करना भी त्योहार की खासियत होती है. दिवाली का त्योहार न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का भी अहम हिस्सा है. यह पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश देता है, जो देश की प्रगति और खुशहाली के लिए जरूरी है.
यह केवल दीप जलाने या उत्सव मनाने का पर्व नहीं, बल्कि आत्मिक प्रकाश और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है. शास्त्रों में इसे तमस से ज्योति की ओर ले जाने वाला पर्व कहा गया है अर्थात् अज्ञान से ज्ञान की ओर यात्रा. दिवाली के दिन अमावस्या तिथि होती है, जो सामान्यतः अंधकार का प्रतीक मानी जाती है लेकिन इस दिन शुभ मुहूर्त में की गई लक्ष्मी पूजन और दीप प्रज्वलन से नकारात्मकता शांत होती है और सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन हमेशा शुभ मुहूर्त में करना उत्तम माना गया है, ताकि पूजन का पूर्ण फल प्राप्त हो सके.
October 20, 2025 09:49 IST
Diwali 2025 Puja Muhurat: दिवाली पर दुकान और ऑफिस में पूजन का शुभ मुहूर्त
दुकान, कारखाने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2025
20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक का समय
ऑफिस वालों के लिए लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2025
दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक
किसान और व्यापारियों के लिए दिवाली पूजन मुहूर्त 2025
20 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 28 मिनट तक
October 20, 2025 09:35 IST
Diwali Laxmi Chalisa Path: दिवाली पर करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ
आज देशभर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस दिन लक्ष्मी चालीसा के पाठ का विशेष महत्व है. दिवाली पर लक्ष्मी चालीसा पाठ केवल भक्ति का विषय नहीं है, बल्कि यह वैदिक ज्योतिष और धनयोग के सशक्तिकरण से भी गहराई से जुड़ा हुआ है. लक्ष्मी चालीसा देवी महालक्ष्मी की 40 चौपाइयों का स्तोत्र है, जिसमें उनके गुण, स्वरूप, और कृपा का वर्णन है. जब हम लक्ष्मी चालीसा का पाठ करते हैं, तो हम अपनी कर्म-ऊर्जा को शुभ ग्रहों के साथ समन्वित करते हैं. इससे आर्थिक और मानसिक समृद्धि प्राप्त होती है.
October 20, 2025 09:27 IST
Diwali 2025 Puja Mantra: दिवाली पूजा मंत्र
गणेश पूजा मंत्र: गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।
उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।
लक्ष्मी पूजा मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥
October 20, 2025 09:26 IST
Diwali 2025 Puja Muhurat: दिवाली लक्ष्मी गणेश पूजन मुहूर्त
आज दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 11 मिनट का है. आज शाम 7 बजकर 8 मिनट से दिवाली पूजा होगी. लक्ष्मी पूजा मुहूर्त का समापन रात 8 बजकर 18 मिनट पर हो रहा है. इस अवधि में लक्ष्मी गणेश पूजन का समय सबसे सर्वोत्तम माना गया है. दिवाली पर शुभ मुहूर्त में पूजा करना सबसे अच्छा माना गया है. इस दौरान पूजन करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
October 20, 2025 09:26 IST
Diwali 2025 Puja Samagri: दिवाली की पूजा सामग्री कर लीजिए नोट
- माता लक्ष्मी और गणेश जी की मिट्टी की एक नई मूर्ति या फोटो
- लक्ष्मी-गणेश का सोने या चांदी का एक सिक्का, श्री यंत्र
- लकड़ी की एक चौकी
- लाल और पीले रंग का कपड़ा आसन के लिए
- लाल फूल, कमल, गुलाब, माला, कमलगट्टा
- अक्षत्, चंदन, सिंदूर, रोली, कुमकुम
- पान का पत्ता, सुपारी, इलायची, दूर्वा
- मोदक, लड्डू, सफेद रंग की मिठाई, फल, धान का लावा, बताशा, खीर
- केसर, पीली कौड़ियां, गंगाजल, शहद, इत्र
- गाय का दूध, दही और शुद्ध घी
- तेल, पंच मेवा, रक्षा सूत्र या कलावा
- एक कलश, पंच पल्लव, सप्तधान्य
- पीतल का दीपक, मिट्टी का दीपक, रुई की बत्ती
- आम के पत्ते, हल्दी और आटा
- एक नारियल, धनिया
- लक्ष्मी पूजा, दिवाली कथा और आरती की पुस्तक
October 20, 2025 09:04 IST
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ” मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. जैसा कि आप सभी प्रकाश के इस महान त्योहार को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, यह विशेष अवसर आपको उज्ज्वल भविष्य की आशा से भर दे.”
October 20, 2025 08:55 IST
PM Modi ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सोशल प्लेटफॉर्म X पर पीएम ने लिखा, “दिवाली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं. दीपों का यह त्योहार हमारे जीवन को सद्भाव, सुख और समृद्धि से प्रकाशित करे. हमारे चारों ओर सकारात्मकता की भावना व्याप्त रहे.”
Greetings on the occasion of Diwali. May this festival of lights illuminate our lives with harmony, happiness and prosperity. May the spirit of positivity prevail all around us.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025
October 20, 2025 08:54 IST
दिवाली पूजा 2025 आज
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि दोपहर 3 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 21 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. ऐसे में 20 अक्टूबर को प्रदोष व्यापिनी और निशिथ काल व्यापिनी अमावस्या रहने वाली है. इस तरह 20 अक्टूबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा.