Last Updated:
Ways to Please Goddess Lakshmi: इस बार दीपावली कई शुभ योगों में मनाई जा रही है, जिसे अत्यंत मंगलकारी माना गया है. ज्योतिषाचार्य मनीष उपाध्याय के अनुसार, माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए दीपावली की रात घर के मुख्य द्वार को गोबर से लीपना और अखंड ज्योत जलाकर रात्रि जागरण करना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से दरिद्रता समाप्त होकर घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.
करौली. हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और पावन पर्व दीपावली आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार की दिवाली कई शुभ योग में मनाई जा रही है, जो कि अत्यंत शुभ संयोग माना गया है. मान्यता है कि जो भी इस दिन माता लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसके घर में धन-धान्य और समृद्धि की कभी कमी नहीं होती. हर वर्ष की तरह इस साल भी लोग माता महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए विविध उपाय और पूजन विधियां कर रहे हैं.
अखंड ज्योत जलाकर करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य उपाध्याय बताते हैं कि दीपावली की रात यदि महालक्ष्मी के लिए अखंड ज्योत जलाकर रात्रि जागरण किया जाए, तो यह अत्यंत फलदायी सिद्ध होता है. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति इस रात रात्रि जागरण करता है, उसके घर से ऋणभार और दरिद्रता समाप्त हो जाती है. परिवार में सुख, शांति, वंशवृद्धि और समृद्धि स्थायी रूप से निवास करती है.
इस मंत्र का 108 बार जाप करें
अगर आप इस दिवाली माता लक्ष्मी की कृपा को स्थायी बनाना चाहते हैं, तो कमलगट्टे की माला से “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. यह मंत्र धन, वैभव, सौभाग्य और ऐश्वर्य प्रदान करता है.

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.