Monday, October 20, 2025
28 C
Surat

नाम भले ही काला, मगर जादुई है 5000 rs/ KG वाली ये हल्दी… शुगर, दर्द में रामबाण, तांत्रिक भी हैं दीवाने – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Medicinal Properties Of black Turmeric : 5000 रुपये किलो बिकने वाली काली हल्दी अपने औषधीय गुणों के कारण किसी जादू से कम नहीं. यह शुगर, गठिया, पेट दर्द, अस्थमा जैसी बीमारियों में बेहद फायदेमंद मानी जाती है. आयुर्वेद में इसे ‘दुर्लभ औषधि’ कहा गया है, वहीं तांत्रिक और आध्यात्मिक साधक भी इसके चमत्कारी प्रभावों के कारण इसके बड़े प्रशंसक हैं.

use of black turmeric

काली हल्दी के औषधीय गुणों पर अधिक जानकारी देते हुए Bharat.one से बातचीत के दौरान वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. आदित्य पांडे ने बताया कि काली हल्दी बेहद लाभकारी औषधी है. काली हल्दी में कर्क्यूमिन, एथेरिक ऑयल्स, प्रोटीन, अमीनो एसिड्स, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन C, विटामिन E और एंटीसेप्टिक यौगिक पाए जाते हैं, जो इसे औषधीय रूप से अत्यंत लाभकारी बनाते हैं.

black turmeric

इन्हीं सब तत्वों के चलते काली हल्दी कई रोगों में रामबाण साबित होती है. इसमें बेहद अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह एक अच्छा दर्द निवारक होने के साथ ही साथ पाचन और श्वसन तंत्र के लिए भी बेहद लाभकारी होता है. इतना ही नहीं यह डायबिटीज के रोगियों की ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है. वहीं यह महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है.

black turmeric uses

तमाम रोगों में फायदा करने के साथ ही साथ यह त्वचा और घाव के लिए भी किसी संजीवनी बूटी से काम नहीं है. वहीं इसका फेस पैक बनाकर लगाने से आपको अपनी त्वचा में अंतर भी नजर आएगा. अगर इसके उपयोग के तरीकों की बात करें तो इसे पाउडर के रूप में आंतरिक तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है वहीं बाहरी प्रयोग के लिए लेप बनाना एक अच्छा विकल्प है.

black turmeric

डॉ. आदित्य पांडे बताते हैं कि काली हल्दी बेहद शक्तिशाली औषधि होती है. ऐसे में इसके उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से इसकी उचित मात्रा और इस्तेमाल करने के तरीकों की सटीक जानकारी करना आवश्यक होता है. वहीं गर्भवती महिलाएं या ऐसे लोग जो नियमित रूप से दवाओं का सेवन कर रहे हैं उन्हें तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसके सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

amazing facts

काली हल्दी के औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ ही साथ इसके आध्यात्मिक और तांत्रिक महत्व भी हैं. इसे देवी महाकाली और भगवान भैरव से संबंधित बताया जाता है. वहीं इसे नज़र से बचने और समृद्धि के लिए कैश बॉक्स में रखने की मान्यता भी प्रचलित है. अगर बाजार में इसकी कीमतों की बात करें तो यह पूरी तरह से इसकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है. आपको बाजार में 500 से लेकर 5000 रुपए प्रतिकिलो तक की कीमत देखने को मिल सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नाम भले ही काला, मगर जादुई है 5000 rs/ KG वाली ये हल्दी! शुगर, दर्द में रामबाण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-medicinal-properties-of-black-turmeric-use-in-daily-life-and-tantra-sadhana-price-local18-9758932.html

Hot this week

Topics

crispy nimki recipe at home। घर पर निमकी बनाने की विधि

Nimki Recipe : त्योहारों का मौसम आते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img