Last Updated:
soan papdi sweet recipe for diwali: काफी लोग मार्केट से सोन पापड़ी जरूर खरीदते हैं ताकि आस-पड़ोस, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को दीपावली में बतौर गिफ्ट भेंट कर सकें. यदि आपने अब तक सोनपापड़ी नहीं खरीदी है, तो आप घर पर एक घंटे के अंदर बना सकते हैं ये मिठाई. चलिए जानते हैं बहुत ही आसान तरीके से सोनपापड़ी बनाने की विधि.
Diwali Soan Papdi sweet recipe: दीपावली का त्योहार रोशनी का त्योहार है. खुशियों का त्योहार है और एक-दूसरे को गले लगाकर मिठाई खाने-खिलाने का भी त्योहार है. जी हां, दीपावली पर मिठाई ना हो तो रोशनी का ये त्योहार अधूरा सा लगता है. इस पर्व पर लोग तरह-तरह के गिफ्ट्स खरीदते हैं, पसंदीदा मिठाइयां खरीदते हैं. कुछ लोग तो घर पर ही खुद से मिठाई जैसे मोतीचूर और बेसन के लड्डू भी बनाते हैं. इस त्योहार में सबसे ज्यादा लोग दूसरों को तोहफे में देने के लिए सोन पापड़ी खरीदते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे हर कोई खाना पसंद करता है और ये पेट के लिए काफी हल्का भी होता है. आप भी मार्केट से कई तरह की मिठाइयां खरीद कर लाए होंगे, लेकिन इस बार सोन पापड़ी नहीं खरीद पाएं हैं दोस्तों, रिश्तेदारों या आसपास के लोगों को देने के लिए तो कोई बात नहीं. हम आपको बहुत ही सिंपल विधि से बनने वाली शुद्ध और स्वादिष्ट सोन पापड़ी बनाने का तरीका. इसकी रेसिपी शेयर की है मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर. आप इस वीडियो को देखकर भी इस रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं और आज अभी 1 घंटे के अंदर बना सकते हैं सोन पापड़ी.
तैयारी का समय: 20 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
सर्विंग: 3–4 लोगों के लिए
सोनपापड़ी बनाने के लिए सामग्री (soan papdi ingredients)
2 कप बेसन
½ कप घी
2 कप चीनी
½ कप पानी
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
पिस्ता (सजाने के लिए)
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-homemade-soan-papdi-recipe-with-simple-method-follow-step-by-step-vidhi-diwali-sweets-soan-papdi-banane-ka-tarika-ws-n-9758907.html