Monday, October 20, 2025
28 C
Surat

Vastu tips for saving money। खर्च कम करने के वास्तु टिप्स


Vastu Tips For Unnecessary Expenses : हर इंसान चाहता है कि उसके पास थोड़ी बचत हो. कुछ लोग अपने महीने की आमदनी में से थोड़ा पैसा अलग रखते हैं, तो कुछ कोशिश करते हैं कि खर्च कम करके पैसे बचा लें. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि चाहे जितनी भी कोशिश कर लो, फिर भी महीने के अंत में जेब खाली ही मिलती है. ये सिर्फ आमदनी का नहीं, सोच और आदतों का मामला भी है. कई बार हम जाने-अनजाने ऐसे काम कर बैठते हैं, जो हमारी बचत को रोक देते हैं. पैसे की कमी सिर्फ नौकरी या व्यापार से नहीं जुड़ी होती, कई बार ये हमारे घर के माहौल, खर्च करने के तरीके और मानसिकता से भी जुड़ी होती है. आज के समय में जब हर चीज़ महंगी होती जा रही है, तब ये समझना जरूरी है कि आखिर हमारी बचत क्यों नहीं हो रही? कौन सी छोटी-छोटी बातें हैं जो हमें ध्यान में रखनी चाहिए? क्या सिर्फ कमाना ही काफी है, या कमाने से ज़्यादा ज़रूरी है, उसे संभालना? इस आर्टिकल में हम जानेंगे ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से कि कब और क्यों आपकी बचत नहीं हो पाती और किस तरह आप उसे रोक सकते हैं.

1. अनावश्यक खर्च की आदत
सबसे पहली और बड़ी वजह यही है. जब हमें किसी चीज़ की जरूरत नहीं होती फिर भी हम उसे खरीद लेते हैं. डिस्काउंट, ऑफर्स और सोशल मीडिया की चमक-दमक में फंसकर हम ऐसे खर्च कर देते हैं जिनकी कोई ज़रूरत नहीं थी. ये छोटे-छोटे खर्च मिलकर महीने का बजट बिगाड़ देते हैं.

2. घर का वातावरण और ऊर्जा
ये बात सुनने में अजीब लग सकती है, लेकिन घर का दिशा और वहां की व्यवस्था भी हमारी आर्थिक स्थिति पर असर डालती है. कुछ वास्तु सलाह के अनुसार:

-अपने घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में एक गुल्लक रखें. उसमें थोड़े-थोड़े पैसे डालते रहें. यह आपके पैसे को रोकने और बचाने की आदत बना सकता है.
-घर के दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम हिस्से में पीले रंग का फूलदान रखें, लेकिन ध्यान रखें कि उसमें कोई पौधा या पानी न हो. यह खर्चों पर नियंत्रण लाने में मदद कर सकता है.

3. सेविंग की कोई योजना नहीं होना
कई लोग सोचते हैं कि “जो बचेगा, वो बचा लेंगे.” लेकिन हकीकत यह है कि जब तक सेविंग को प्राथमिकता नहीं देंगे, तब तक पैसे बचने का सवाल ही नहीं उठता. बचत को खर्च के बाद नहीं, आमदनी के साथ ही तय करें. जैसे ही पैसे आएं, सबसे पहले सेविंग के लिए कुछ हिस्सा निकालें.

Generated image

4. वित्तीय जानकारी की कमी
कई बार लोग इस कारण भी पैसे नहीं बचा पाते क्योंकि उन्हें यह नहीं पता कि कहां निवेश करना चाहिए, या किन खर्चों को कैसे कम किया जा सकता है. अगर आपको सही जगह निवेश और बचत के साधनों की जानकारी नहीं है, तो आप बस मेहनत करते रहेंगे और पैसा आते ही चला जाएगा.

5. टालमटोल करना
कुछ लोग सेविंग या निवेश को हमेशा “अगले महीने” पर टालते रहते हैं. लेकिन जब तक आप शुरुआत नहीं करेंगे, तब तक कुछ नहीं बदलेगा. सेविंग एक आदत है, जो आज से बनती है – कल से नहीं.

Vastu

समाधान क्या है?
-हर महीने की शुरुआत में खर्चों की सूची बनाएं
-खर्च करने से पहले दो बार सोचें
-घर में ऊपर बताए गए वास्तु उपाय अपनाएं
-सेविंग को पहली प्राथमिकता बनाएं
-अपनी आमदनी और खर्चों का हिसाब रखें
-किसी भी फाइनेंशियल सलाहकार से मार्गदर्शन लें अगर जरूरी लगे
-भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर चलें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-unnecessary-expenses-try-these-2-vastu-remedies-place-a-yellow-pot-in-south-south-west-ws-ekl-9759022.html

Hot this week

Topics

crispy nimki recipe at home। घर पर निमकी बनाने की विधि

Nimki Recipe : त्योहारों का मौसम आते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img