Last Updated:
Lakshmi Mata Ki Aarti: दिवाली की रात माता लक्ष्मी की आरती के समय जब हम ॐ जय लक्ष्मी माता… गाते हैं, तो वह कृतज्ञता और आमंत्रण दोनों का रूप होता है. आरती से मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु, कुबेर और गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है. इसके परिणामस्वरूप घर में अन्न और धन की वृद्धि होती है और व्यापार और नौकरी में नया मार्ग खुलता है. यहां पढ़ें लक्ष्मी माता की आरती…
Lakshmi Ji Ki Aarti in Hindi: दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि यह मां लक्ष्मी के पृथ्वी पर आगमन का उत्सव है. लक्ष्मीजी की आरती इस पर्व की सबसे महत्वपूर्ण विधि मानी गई है, यह आराधना का चरम बिंदु है जहां प्रार्थना, समर्पण और आशीर्वाद तीनों का संगम होता है. दीपावली अमावस्या की रात होती है यानी पूर्ण अंधकार का प्रतीक. मां लक्ष्मी की आरती उस अंधकार में ज्ञान, प्रकाश और समृद्धि का संचार करती है. माता लक्ष्मी की आरती में दीपक, कपूर, और घंटियों की ध्वनि से वातावरण में सात्त्विक कंपन फैलता है. यहां पढ़ें माता लक्ष्मी जी की आरती…

श्री लक्ष्मी माता की आरती | Lakshmi Ji Ki Aarti in Hindi
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
मैया तुम ही जग-माता।।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
मैया सुख सम्पत्ति दाता॥
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
मैया तुम ही शुभदाता॥
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
मैया सब सद्गुण आता॥
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
मैया वस्त्र न कोई पाता॥
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
मैया क्षीरोदधि-जाता॥
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
मैया जो कोई जन गाता॥
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता। ॐ जय लक्ष्मी माता।।
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें