Anuradha Paudwal Chhath Song: छठ महापर्व अब बिहार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है. छठ के लिए हजारों गीत हैं. शारदा निःसंदेह छठ गीतों की कोकिला हैं अन्य कलाकारों के गाने भी कम मशहूर नहीं है. छठ गीत जो अनुराधा पौडवाल ने गाया है वह यूट्यूब पर इतने पॉपुलर है कि आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. अनुराधा पौडवाल के छठ गीत उग हो सूरजदेव भेल भिनसरवा को अब तक यूट्यूब पर 27 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुना है. एक तरह से छठ गीतों में यह रिकॉर्ड है. इस गीत में एक दुखियारी अपनी दुख को व्यक्त करती है. साथ ही वह पुत्र की चाहत में सूरज देव से आशीर्वाद मांगती है. इस गीत में एक दुखियारी का दर्द बेहद करुणा से बाहर आया है.
अनुराधा पौडवाल को वो छठ गीत जो बना रिकॉर्ड 27 करोड़ लोगों की पसंद