Wednesday, October 22, 2025
25.9 C
Surat

coconut and reetha oil benefits for eyelashes। नारियल और रीठा तेल लगाने के फायदे


Best Oil For Eyelashes Eyebrow : आजकल हर किसी को चाह होती है घनी, खूबसूरत और आकर्षक पलकों व भौंहों की. क्योंकि ये न सिर्फ आंखों की खूबसूरती बढ़ाती हैं बल्कि चेहरे के एक्सप्रेशन को भी और निखार देती हैं, लेकिन कई बार धूल-मिट्टी, केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स या फिर हेल्थ की गड़बड़ी की वजह से पलकों और भौंहों के बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में लोग तरह-तरह के तेल और घरेलू नुस्खे आजमाते हैं, ताकि उनकी ग्रोथ फिर से हो सके. दो तेल जो इस काम में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहते हैं – नारियल तेल और रीठा तेल. दोनों ही प्राकृतिक हैं, लेकिन क्या दोनों का असर एक जैसा होता है? या इनमें से कोई एक ज्यादा प्रभावी है? अगर आप भी इस सवाल से जूझ रहे हैं कि पलकों और भौंहों की बढ़ोत्तरी के लिए नारियल तेल बेहतर है या रीठा तेल, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इन दोनों तेलों के फायदों, उनके इस्तेमाल के तरीकों और सही चुनाव के बारे में, ताकि आप अपनी ब्यूटी केयर रूटीन में सही तेल शामिल कर सकें.

नारियल तेल के फायदे पलकों और भौंहों के लिए
नारियल तेल अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों को टूटने से बचाते हैं और जड़ों को पोषण देते हैं. जब आप इसे पलकों या भौंहों पर लगाते हैं, तो यह हर स्ट्रैंड को कोट करता है जिससे बाल मुलायम, मजबूत और शाइनी दिखते हैं.
इसमें मौजूद विटामिन ई, लॉरिक एसिड, और प्रोटीन बालों की जड़ों को अंदर तक मजबूत बनाते हैं.
अगर आपकी पलकों के बाल बार-बार झड़ रहे हैं या भौंहों में गैप आ गया है, तो रात में सोने से पहले नारियल तेल की हल्की मालिश करना फायदेमंद रहता है.
इसके लगातार इस्तेमाल से न सिर्फ ग्रोथ बढ़ती है बल्कि बालों की टेक्सचर भी सुधरती है.

रीठा तेल के फायदे पलकों और भौंहों के लिए
रीठा को सदियों से बालों की जड़ों को मजबूत करने और स्कैल्प को क्लीन रखने के लिए जाना जाता है. इसमें नैचुरल सैपोनिन्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ को एक्टिवेट करते हैं.
रीठा तेल पलकों और भौंहों के बालों को गहराई से साफ करके जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नए बाल आने में मदद मिलती है.
अगर आपकी भौंहें पतली हैं या पलकें बहुत कमज़ोर हो गई हैं, तो रीठा तेल उन्हें अंदर से मजबूत करता है.
यह तेल थोड़ा गाढ़ा होता है, इसलिए इसे नारियल तेल या बादाम तेल के साथ मिक्स करके लगाया जाए तो और बेहतर असर देता है.
इसका एंटीबैक्टीरियल नेचर पलकों की जड़ों में गंदगी जमने नहीं देता, जिससे बाल झड़ने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है.

Generated image

दोनों में क्या फर्क है?
जहां नारियल तेल मुख्य रूप से बालों को मॉइस्चर और पोषण देने के लिए जाना जाता है, वहीं रीठा तेल बालों की जड़ों को डीप क्लीन करके ग्रोथ बढ़ाने का काम करता है.
नारियल तेल पलकों को टूटने से बचाता है और शाइन देता है, जबकि रीठा तेल नई ग्रोथ को बढ़ावा देता है.
अगर आपकी पलकें पहले से ही कमजोर हैं और आपको ग्रोथ चाहिए, तो रीठा तेल ज्यादा कारगर रहेगा.
लेकिन अगर आपके बाल डैमेज्ड हैं या सूखेपन से टूट रहे हैं, तो नारियल तेल आपका सबसे अच्छा साथी है.

Generated image

कैसे करें इस्तेमाल?
1. रात में चेहरा धोकर साफ करें.
2. एक कॉटन बड या साफ मस्कारा ब्रश से तेल को पलकों और भौंहों पर लगाएं.
3. ध्यान रखें कि तेल आंखों के अंदर न जाए.
4. इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.
5. हफ्ते में 3-4 बार लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगता है.

टिप: आप चाहें तो दोनों तेलों को बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें. इससे मॉइस्चर और ग्रोथ दोनों का फायदा एक साथ मिलेगा.

सही चुनाव क्या है?
अगर आपकी पलकों या भौंहों में बाल झड़ना, ड्रायनेस या ब्रेकिंग की समस्या है तो नारियल तेल बेस्ट रहेगा, लेकिन अगर आपको पतली भौंहों या स्लो ग्रोथ की दिक्कत है तो रीठा तेल ज्यादा असरदार है. दरअसल, दोनों का असर शरीर की स्थिति, खानपान और स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है. इसलिए शुरुआत में 2 हफ्ते दोनों तेलों को अलग-अलग आजमाकर देखें कि किससे ज्यादा फायदा मिल रहा है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-benefits-of-coconut-and-reetha-oil-for-eyelashes-eyebrow-growth-which-1-good-ws-ekl-9762689.html

Hot this week

बुधवार को जरूर करें गणेश जी की आरती, हर काम को बप्पा बना देंगे आसान

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiY बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित...

Govardhan Puja 2025 Wishes Shayari Quotes और Messages हिंदी में.

Govardhan Puja 2025 Wishes: दिवाली के पांच दिवसीय...

Topics

बुधवार को जरूर करें गणेश जी की आरती, हर काम को बप्पा बना देंगे आसान

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiY बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित...

Govardhan Puja 2025 Wishes Shayari Quotes और Messages हिंदी में.

Govardhan Puja 2025 Wishes: दिवाली के पांच दिवसीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img