Last Updated:
Jamshedpur Top 5 Breakfast Points: जमशेदपुर में सुबह-सवेरे टेस्टी और गरमागरम नाश्ते की तलाश है तो इन पांच प्वॉइंट्स को विजिट कर सकते हैं. यहां का ब्रेकफास्ट करके आपका पेट और मन दोनों भर जाएंगे.

जमशेदपुर शहर सिर्फ उद्योगों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने स्वादिष्ट नाश्ते के ठिकानों के लिए भी मशहूर हो चुका है. यहां की सुबहें अब सिर्फ चाय-पकौड़े तक सीमित नहीं, बल्कि आधुनिक कैफे से लेकर पारंपरिक साउथ इंडियन होटलों तक यहां कई विकल्प मौजूद हैं. आइए जानते हैं ऐसे पांच नाश्ता प्वाइंट्स के बारे में, जहां दिन की शुरुआत स्वाद और ऊर्जा से भरपूर हो जाती है.

अगर आप एक स्टाइलिश और प्रीमियम मॉर्निंग अनुभव चाहते हैं, तो बिष्टुपुर स्थित Brown Town Roastery Cafe आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां की ताजा बनी कॉफी, एवाकाडो टोस्ट, पैनकेक और एग बेनेडिक्ट जैसे वेस्टर्न नाश्ते के ऑप्शन युवाओं और कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. कैफे का माहौल शांत और क्लासी है, जो सुबह की शुरुआत को और भी बेहतर बना देता है.

बिस्टुपुर स्थित चाय ब्रेक ने बहुत कम समय में शहर के फूड लवर्स के बीच अपनी पहचान बना ली है. यहां का स्पेशल इंग्लिश ब्रेकफास्ट, गार्लिक ब्रेड, चीज़ ऑमलेट और फिल्टर कॉफी दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए काफी है. मॉडर्न इंटीरियर और फ्रेश फूड इसे दोस्तों के साथ ब्रेकफास्ट मीटअप के लिए शानदार विकल्प बनाते हैं.

बिष्टुपुर में स्थित Hotel Dasaprakash जमशेदपुर का सबसे प्रसिद्ध साउथ इंडियन रेस्तरां है. यहां की इडली, मसाला डोसा, उत्तपम और सांभर-वड़ा का स्वाद पूरे शहर में मशहूर है. साथ ही, यहां की फिल्टर कॉफी साउथ इंडिया की असली खुशबू के साथ आपकी थकान मिटा देती है. जो लोग हेल्दी और हल्का नाश्ता चाहते हैं, उनके लिए यह जगह सबसे बेहतर है.

बिस्टुपुर का Madrasi Hotel पुराने जमशेदपुर की पहचान है. सुबह-सुबह यहां की इडली-सांभर और मेदू वड़ा का स्वाद लोगों को बरसों से अपनी ओर खींचता आ रहा है. यहां का नाश्ता न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि बहुत सस्ता और पेटभर भी होता है. नियमित ग्राहक इसे “सिटी का असली ब्रेकफास्ट स्पॉट” कहते हैं.

अगर आप देसी और मसालेदार नाश्ते के शौकीन हैं, तो साकची का Manohar Chaat आपका इंतजार कर रहा है. यहां सुबह-सुबह मिलने वाला आलू पराठा, दही-जलेबी और कचौड़ी-सब्जी का स्वाद शहर की हर गली में चर्चित है. हल्की मसालेदार खुशबू और गर्मागर्म नाश्ता आपके दिन की शुरुआत को पूरी तरह से देसी बना देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-top-5-breakfast-points-of-city-taste-purity-old-shops-nashte-ki-dukan-local18-ws-l-9761962.html