Last Updated:
गंधक जिसे सल्फर भी कहते हैं, औद्योगिक, घरेलू और आयुर्वेदिक उपयोग में आता है. यह त्वचा, पाचन, श्वसन और बालों की समस्याओं में लाभकारी है, लेकिन डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
कुछ खनिज और रासायनिक तत्व ऐसे भी होते हैं जिनका इस्तेमाल खेतों से लेकर पटाखों तक किया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि वही रसायन औषधि के रूप में भी काम आते हैं? हम बात कर रहे हैं गंधक की. गंधक का नाम तो हर किसी ने सुना होगा; दादी-नानी और मां अक्सर इसे नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए जलाते या इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सिर्फ परंपरा ही नहीं, आयुर्वेद में भी गंधक की एक अहम जगह है, इसे समय-समय पर शरीर और त्वचा की कई बीमारियों में औषधीय रूप से प्रयोग किया जाता रहा है. आइए जानते हैं इसके फायदे…
गंधक का सेवन करने से पहले इसे शुद्ध गंधक में परिवर्तित करना पड़ता है, जिससे इसे खाने लायक बनाया जा सके. अगर आप इसे नहीं करना चाहते हैं, तो बाजार में शुद्ध गंधक गोलियों और भस्म के रूप में मिल जाएगी. शुद्ध गंधक बनाने के लिए लोहे की कहाड़ी में गंधक को गर्म करें और जब वह पिघलने लगे तो उसमें नींबू रस मिला दें. इस प्रक्रिया को तीन बार करें और गंधक को सुखाकर उसका चूर्ण बना लें.
गंधक चूर्ण कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है. अगर फोड़े-फुंसी, मुंहासे, खुजली या स्किन से जुड़ा कोई इंफेक्शन है तो गंधक चूर्ण लिया जा सकता है. इसके अलावा, अगर पाचन शक्ति कमजोर है और संक्रमण रोग जल्दी घेर लेते हैं तो इसका सेवन किया जा सकता है। ये शरीर की ऊर्जा शक्ति को बढ़ाने और थकान को कम करने में मदद करेगा, साथ ही शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को भी बाहर निकालेगा.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-gandhak-or-sulfur-get-radiant-skin-like-a-glow-and-silky-thick-hair-discover-the-amazing-benefits-of-using-sulfur-ws-kl-9765456.html