Last Updated:
Food Special News: बदलते इस दौर में कभी-कभी व्यंजन के रेट तो कम होते हैं, लेकिन भोजन की क्वालिटी सही नही होती हैं. मगर, दुकानदार बताते हैं की यहां पर रेट और क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाता हैं.
फर्रुखाबाद: यूं तो फर्रुखाबाद स्वाद के लिए लिए जाना जाता है क्योंकि यहां की नमकीन देश और दुनिया मशहूर है. वहीं यहां पर आपको हर गली और मोहल्ले में आपको एक अलग स्वाद और रेसिपी के नए व्यंजन मिल जाएंगे. यहां पर न केवल खानपान पहचाना जाता है. बल्कि बड़े शौक से खाया भी जाता है. वह भी बेहद नाम मात्र के दामों में. ऐसी ही एक दुकान जिले की मशहूर है जहां पर आपको कम दामों में भरपूर भोजन मिल जाएगा. वो भी लाजवाब स्वाद के साथ…
बदलते इस दौर में कभी-कभी व्यंजन के रेट तो कम होते हैं लेकिन भोजन की क्वालिटी सही नही होती हैं. मगर, दुकानदार बताते हैं की यहां पर रेट और क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाता हैं. आज के इस समय पर इनके यहां पर एक थाली- स्वादिष्ट राइस, पनीर की सब्जी, तंदूर की मक्खन वाली रोटी के साथ ही छोले और भटूरे भी सलाद के साथ परोसे जाते हैं. इतने सारे व्यंजन का स्वाद लेने के बाद हर किसी का पेट भी फुल हो जाता हैं. इसके साथ ही इनकी कीमत भी कम चुकानी पड़ती है.
यहां पर छोले नॉन, छोले चावल, छोले भटूरे, छोले कचौड़ी के साथ ही मटर पनीर और अन्य व्यंजन भी मिलते है. वहीं यहां पर घर में ले जाने के लिए पैकिग की भी सुविधा मिल जाती हैं. आप पनीर की सब्जी के साथ नान रोटी 40 रुपये में और छोले-भटूरे तीस रुपए में खा सकते हैं.
मुफ्त में मिलता है भोजन.
दुकानदार ने बताया की इस स्टॉल के साथ ही हम परमार्थ का कार्य भी करते हैं. जिस किसी निर्धन को भूख लगती हैं. फिर चाहे उसके पास रुपए भले ही कम हो लेकिन वह उन्हें भरपेट भोजन कराते हैं. कोई भी यहां से भूखा नही लौटता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/farrukhabad-special-food-story-30-rupee-delicious-meal-shop-location-taste-review-local18-9738036.html