Thursday, October 23, 2025
34 C
Surat

Health Tips: कान दर्द से हैं परेशान? आजमाएं इस पौधे का रस, कुछ ही समय में मिल जाएगी राहत


Last Updated:

Sudarshan Plant Health Benefits: भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में सुदर्शन नामक औषधीय पौधे का उपयोग पीढ़ियों से कानदर्द के इलाज के लिए किया जा रहा है. इसके लंबे और चौड़े पत्तों का रस कान में डालने से दर्द और सूजन में तुरंत राहत मिलती है. यह प्राकृतिक उपाय पूरी तरह सुरक्षित है और आधुनिक दवाओं के विकल्प के रूप में आज भी अपनाया जाता है.

news 18

भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग आयुर्वेद और प्राकृतिक औषधियों पर गहरा भरोसा रखते हैं. आधुनिक दवाइयों के बजाय यहां के लोग पीढ़ियों से चली आ रही देसी नुस्खों का उपयोग कर बीमारियों का इलाज करते हैं. इन प्राकृतिक उपचारों में कई ऐसे पौधे शामिल हैं, जिनकी गुणकारी विशेषताओं के बारे में लोग अच्छी तरह जानते हैं.

news 18

ऐसे ही एक औषधीय पौधे का नाम सुदर्शन है, जिसे ग्रामीण इलाकों में खासकर कानदर्द में रामबाण उपाय माना जाता है. सुदर्शन का विशेष रूप से उसके लंबे और चौड़े पत्तों का उपयोग किया जाता है. इन पत्तों को पीसकर उनका रस निकालकर कान में कुछ बूंदें डालने से कान में होने वाला दर्द और सूजन दोनों में राहत मिलती है. यह पारंपरिक उपचार पीढ़ियों से अपनाया जा रहा है.

news 18

आज भी कई लोग इसे आधुनिक दवाओं के विकल्प के रूप में आजमा रहे हैं. भरतपुर के ग्रामीण बताते हैं कि सुदर्शन के पत्तों में प्राकृतिक पोषक तत्व होते हैं, जो सूजन को कम करने में तेजी से मदद करते हैं और कान दर्द से राहत दिलाते हैं. खासकर सर्दियों और बरसात के मौसम में जब कानदर्द की समस्या अधिक बढ़ जाती है, तब यह घरेलू उपाय अत्यंत लाभकारी साबित होता है.

newe 18

ग्रामीणों का कहना है कि यह नुस्खा न केवल असरदार है बल्कि यह पूरी तरह प्राकृतिक होने के कारण किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से मुक्त है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. चंद्रप्रकाश दीक्षित का कहना है कि सुदर्शन जैसी औषधीय पौधों का उपयोग सही तरीके से करने पर स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वे बताते हैं कि इस पौधे का रस कान में डालते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

news 18

आयुर्वेदिक चिकित्सक ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है. भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में सुदर्शन के पौधे अक्सर घरों और खेतों के आस-पास उगाए जाते हैं. जरूरत पड़ने पर इसका लोग उपयोग करते हैंं.  प्राकृतिक उपचार का यह तरीका न केवल पारंपरिक है बल्कि आज भी ग्रामीण जीवन का एक अहम हिस्सा है.

newe 18

इस तरह सुदर्शन जैसे औषधीय पौधे ग्रामीण इलाकों में आधुनिक दवाओं के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को बनाए रखे हुए है. कानदर्द जैसी आम समस्या में यह देसी नुस्खा न केवल सरल और असरदार है, बल्कि यह ग्रामीण संस्कृति और आयुर्वेदिक ज्ञान का भी प्रतीक है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कान दर्द का रामबाण इलाज है यह पौधा, ऐसे करें उपयोग, तुरंत मिलेगी राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-traditional-medicine-sudarshan-herbal-plant-ear-pain-remedy-local18-9767589.html

Hot this week

Topics

Chana Dal Appe Recipe। चना दाल अप्पे बच्चों का हेल्दी नाश्ता

Chana Dal Appe Recipe: बच्चों का टिफिन तैयार...

Bathroom Vastu Tips। बाथरूम से जुड़े वास्तु टिप्स

Bathroom vastu Tips: आपका घर सिर्फ चार दीवारों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img